मथुरा: अखिल भारतीय ईट व टाइल्स निर्माता महासंघ समिति की राष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में ईट भट्टा संचालकों ने ईट उद्योग की समस्याओं पर मंथन कर सरकार से आवश्यक राहत की गुहार लगाई. बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि से हुए नुकसान, एनसीआर क्षेत्र के ईट भट्टों की परेशानियों पर चर्चा की गई.
महासंघ समिति की राष्ट्रीय बैठक का आयोजन
वृंदावन में अखिल भारतीय ईट व टाइल्स निर्माता महासंघ समिति की राष्ट्रीय बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में भट्टा संचालकों ने ईट उद्योग में सामने आ रही समस्याओं पर मंथन कर सरकार से आवश्यक राहत की गुहार लगाई. इस दौरान भट्टा संचालकों ने बताया कि बेमौसम हुई ओलावृष्टि और वर्षा के कारण भट्टा संचालकों का लाखों रुपए का रोजाना के हिसाब से नुकसान हुआ है.
भट्टा संचालक सरकार से गुहार लगा रहे है कि किसी तरह से उन्हें राहत प्रदान किया जाए. एक दिवसीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल ,गुजरात, पंजाब, तमिलनाडु आदि राज्यों से भट्टा संचालक एवं महासंघ के 100 से अधिक पदाधिकारियों ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा पहुंचे प्रभारी मंत्री सतीश महाना, कहा-सरकार पर लोगों का है भरोसा