ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर मस्जिद के कमरे में युवती से दुष्कर्म, मौलवी फरार - Mathura Maulvi raped

मथुरा में एक मौलवी ने एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
मथुरा में शादी का झांसा देकर मौलवी ने मस्जिद के कमरे में किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Sep 13, 2022, 9:17 PM IST

मथुराः जनपद में एक युवती ने मस्जिद के मौलवी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि मौलवी पर शादी का दबाव बनाने पर वह फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को मामले की जांच करा कर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि मामला सदर बाजार थाना (Sadar Bazar Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत छोटा बाजार का है. यहां स्थित सादुल्लाह मस्जिद के मौलवी पर एक युवती से शादी का झांसा देकर लगातार पिछले 6 महीनों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती के अनुसार उसकी छोटी बहन मस्जिद में पढ़ने के लिए जाती थी. इसी दौरान आने-जाने के दौरान उसकी मौलवी से मुलाकात हो गई. जिसके बाद दोनों बातचीत के बाद मिलने लगे. युवती के अनुसार मौलवी ने अविवाहित की वजह से उसके सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया था. इस दौरान मौलवी ने निकाह का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

यह भी पढ़ें- पीलीभीत में दलित किशोरी से गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस

युवती ने आरोप लगाया कि मौलवी मस्जिद में ही ऊपर के कमरे में लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. मौलवी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़ित युवती ने मौलवी के ऊपर शादी का दबाव बनाया, तो मौलवी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद पीड़ित युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने मौलवी की शिकायत मस्जिद के सचिव से की. इसके बाद मस्जिद के सचिव के सहयोग से मौलवी फरार हो गया.


यह भी पढ़ें-पति की हत्या करने के लिए शूटर के साथ बुलाया था प्रेमी को, तीनों गिरफ्तार

मथुराः जनपद में एक युवती ने मस्जिद के मौलवी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि मौलवी पर शादी का दबाव बनाने पर वह फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को मामले की जांच करा कर कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है.

बता दें कि मामला सदर बाजार थाना (Sadar Bazar Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत छोटा बाजार का है. यहां स्थित सादुल्लाह मस्जिद के मौलवी पर एक युवती से शादी का झांसा देकर लगातार पिछले 6 महीनों से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित युवती के अनुसार उसकी छोटी बहन मस्जिद में पढ़ने के लिए जाती थी. इसी दौरान आने-जाने के दौरान उसकी मौलवी से मुलाकात हो गई. जिसके बाद दोनों बातचीत के बाद मिलने लगे. युवती के अनुसार मौलवी ने अविवाहित की वजह से उसके सामने शादी का प्रस्ताव भी रख दिया था. इस दौरान मौलवी ने निकाह का झांसा देते हुए उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए.

यह भी पढ़ें- पीलीभीत में दलित किशोरी से गैंगरेप, जांच में जुटी पुलिस

युवती ने आरोप लगाया कि मौलवी मस्जिद में ही ऊपर के कमरे में लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. मौलवी ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर भी उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़ित युवती ने मौलवी के ऊपर शादी का दबाव बनाया, तो मौलवी उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद पीड़ित युवती ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. परिजनों ने मौलवी की शिकायत मस्जिद के सचिव से की. इसके बाद मस्जिद के सचिव के सहयोग से मौलवी फरार हो गया.


यह भी पढ़ें-पति की हत्या करने के लिए शूटर के साथ बुलाया था प्रेमी को, तीनों गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.