मथुरा: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगाता लगी हुई है. कई राज्यों में तो पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच चुकी है. वहीं रसोई गैस के दाम भी आसमान को छूने लगे हैं. अभी देश की जनता कोरोना महामारी से उभर भी नहीं पाई थी कि लोगों को अब महंगाई की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है.
कोरोना महामारी के दौर से अभी लोग बाहर भी नहीं निकल पाए थे की बढ़ी हुई महंगाई ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पेट्रोल डीजल के साथ-साथ घरेलू गैस के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. डीजल के मूल्य बढ़ने का असर परिवहन और खेतीबाड़ी सहित अन्य कामों पर पड़ रहा है. डीजल महंगा होने के कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आम व्यक्ति की जेब पर भी इसका खासा असर देखने को मिल रहा है.
लगातार बढ़ रहे दाम
बढ़ती महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार रोक नहीं लगा पा रही है. सरकार और विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि पेट्रोल और डीजल के साथ रसोई गैस के दामों के कारण सारा बजट गड़बड़ हो गया है. खाद्य पदार्थ के साथ-साथ अन्य वस्तुएं भी महंगी होने लगी है, जिसका सीधा सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है.