मथुरा: जनपद के थाना फरह पुलिस एवं एसओजी टीम को शनिवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रिफायनरी की पाइपलाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी करने वाले 2 अंतरराज्यीय बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 18 लाख रुपये नकद, एक कार समेत कच्चे तेल से भरा एक टैंकर भी बरामद किया है. पुलिस दोनों अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
![ि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12-11-2023/up-mat-02-two-arrested-including-rewarded-accused-who-stole-oilby-installing-valvein-refinery-pipeline-1byte-visual-10057_11112023181902_1111f_1699706942_288.jpg)
एसएसपी ने दी जानकारी
मथुरा एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना फरह क्षेत्र में सितंबर के महीने में इंडियन ऑयल की क्रूड पाइपलाइन में सेंधमारी की घटना हुई थी, इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया था. ये मामला पुलिस के पास एक चुनौती के रूप में था. एसपी सिटी के निर्देशन में एसओजी सर्विलांस और लोकल थाने की टीम जांच पड़ताल में जुटी थी. शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रिफाइनरी की पाइपलाइन में वाल्व लगाकर चोरी करने वाले आरोपी कच्चे तेल से भरे टैंकर लेकर कहीं जाने की फिराक में है. साथ ही इस तेल चोरी के रुपयों को बंटवारा करने वाले गैंग के सदस्य एक कार और टैंकर लेकर मैनपुरी जा रहे हैं.
अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना फरह क्षेत्र के परखम गांव के अछनेरा मार्ग पर चेकिंग कर 2 आरोपी अशोक जैन और अविनाश को गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि शनिवार को पुलिस ने इस गैंग का खुलासा कर दिया. इस मामले अंतरराज्यीय गैंग वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने इस गैंग का सरगना गुजरात निवासी निशांत गार्निक है. वह पूर्व में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. इसके साथ ही उसके साथी अपराधी भी जेल भेजे गए थे.
कार से 18 लाख बरामद
एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा अशोक जैन पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यहां से चोरी कर तेल को ड्राइवर अविनाश ले जाया करता था. एसएसपी ने बताया कि ड्राइवर अविनाश और अशोक जैन दोनों मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 18 लाख रुपये नकद, एक कार और एक क्रूड ऑयल से भरा टैंकर बरामद किया है. इस क्रूड ऑयल टैंकर में दस हजार लीटर ऑयल भी बरामद हुआ है. एसएसपी ने बताया कि इस तहर से एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा पुलिस सराहनीय काम किया है. पुलिस ने एक करोड़ से ज्यादा वर्थ की बरामदगी की है.
यह भी पढ़ें- कारोबारी के घर लूट और हत्या का आरोपी फारुख एनकाउंटर में ढेर, 50 हजार का था इनामी
यह भी पढ़ें- दीवाली पर पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, ये सतर्कता बरतें