मथुरा: जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. वहीं प्रशासन भी पुरजोर कोशिश कर रहा है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें और घरों में रहें. ताकि इस जानलेवा वायरस को फैलने से रोका जा सके. इसके चलते मथुरा प्रशासन ने कई क्षेत्रों को सील कर दिया है.
मथुरा प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें और घरों में रहें. उल्लंघन करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा गौरव ग्रोवर ने बताया कि लगातार कोरोना मरीजों के मिलने के कारण कई क्षेत्रों को सील किया गया है. सील करने के बाद किसी के भी आने-जाने पर रोक है.
एसेंशियल सर्विसेज को ही केवल छूट दी गई है. वहां पर निगरानी और चौकसी और बढ़ाने के लिए बैरियर पॉइंट पर पिकेट्स लगाई गई हैं. साथ ही ड्रोन से और सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है. हॉटस्पॉट और सील किए हुए क्षेत्र को दृष्टिगत रखते हुए अपने घरों में ही रहें. कोई भी व्यक्ति उल्लंघन करता है तो उसके सख्त कार्रवाई की जाएगी.