ETV Bharat / state

मथुरा में BSc करके जन सुविधा केंद्र चलाने वाले युवक ने की साइबर ठगी, कमीशन लेकर निकाले साढ़े 4 करोड़ रुपए - जन सुविधा केंद्र से 4 करोड़ का ट्रांजैक्शन

मथुरा पुलिस (Mathura Police) ने जन सेवा केंद्र चलाने वाले एक युवक को साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी के आकाउंट से साढ़े 4 करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 5:15 PM IST

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया.

मथुराः पुलिस ने बीएससी मैथ से करके जन सुविधा केंद्र चला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी साइबर अपराधियों के संपर्क में आकर साइबर ठगों द्वारा ठगी किए हुए रुपयों को कमीशन लेकर सेफ बैंकिंग के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करा रहा था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है.

इस संबंध में एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने मंगलवार को बताया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. उसमें से एक मुकदमे का एक वांछित अभियुक्त पर 15 हजार रुपए का इनामी था. आरोपी इरफान (22) नाम के दौलतपुर गांव निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी इरफान के घर की तलाशी के दौरान वहां से पीओएस मशीन, कई बार कोड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कई पास बुक बरामद किए गए हैं. इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के अकाउंट को खंगाला गया. आरोपी इरफान के अकाउंट से लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है. एसपी देहात ने बताया कि आरोपी पूर्व में जन सुविधा केंद्र चलाता था. साइबर अपराधियों के संपर्क में आकर कमीशन लेकर के पैसा निकालना शुरू कर दिया.

एसपी देहात ने बताया कि पुलिस आरोपी के अकाउंट की जांच कर रही है. जहां से भी यह पैसा आया होगा. वहां की अथॉरिटी से संपर्क करके विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी यह कार्य लगभग 2 साल से कर रहा था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद अवैध रूप से आए रुपयों को जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था. उसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पकड़ा गया युवक बीएससी मैथ पढ़ा हुआ है. आरोपी को जानकारी थी कि किस तरह से अवैध पैसे को निकाला जा सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपी के साथियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-यूपी का एक जिला जहां CBSC Board की परीक्षा का केंद्र बनाया गया 52 किलोमीटर दूर, छात्रों ने बताया दर्द

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया.

मथुराः पुलिस ने बीएससी मैथ से करके जन सुविधा केंद्र चला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी साइबर अपराधियों के संपर्क में आकर साइबर ठगों द्वारा ठगी किए हुए रुपयों को कमीशन लेकर सेफ बैंकिंग के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करा रहा था. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी के अन्य साथियों की भी तलाश में जुटी हुई है.

इस संबंध में एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने मंगलवार को बताया कि साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दो मुकदमे दर्ज किए गए थे. उसमें से एक मुकदमे का एक वांछित अभियुक्त पर 15 हजार रुपए का इनामी था. आरोपी इरफान (22) नाम के दौलतपुर गांव निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी इरफान के घर की तलाशी के दौरान वहां से पीओएस मशीन, कई बार कोड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कई पास बुक बरामद किए गए हैं. इसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी के अकाउंट को खंगाला गया. आरोपी इरफान के अकाउंट से लगभग साढ़े 4 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है. एसपी देहात ने बताया कि आरोपी पूर्व में जन सुविधा केंद्र चलाता था. साइबर अपराधियों के संपर्क में आकर कमीशन लेकर के पैसा निकालना शुरू कर दिया.

एसपी देहात ने बताया कि पुलिस आरोपी के अकाउंट की जांच कर रही है. जहां से भी यह पैसा आया होगा. वहां की अथॉरिटी से संपर्क करके विधिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी यह कार्य लगभग 2 साल से कर रहा था. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद अवैध रूप से आए रुपयों को जप्त करने की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी मुकदमा दर्ज हुआ था. उसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पकड़ा गया युवक बीएससी मैथ पढ़ा हुआ है. आरोपी को जानकारी थी कि किस तरह से अवैध पैसे को निकाला जा सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस पकड़े गए आरोपी के साथियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-यूपी का एक जिला जहां CBSC Board की परीक्षा का केंद्र बनाया गया 52 किलोमीटर दूर, छात्रों ने बताया दर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.