मथुरा: जिले की थाना शेरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कई सालों से फरार चल रहे अंतर्राज्यीय शातिर लुटेरे असगर को गिरफ्तार किया है. लुटेरे के पास से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. गिरफ्तारी के बाद लुटेरे असगर को विधिवत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
- मथुरा पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
- थाना शेरगढ़ पुलिस और लुटेरे असगर के बीच मुठभेड़ हो गई.
- मुठभेड़ में पुलिस ने फरार लुटेरा असगर को गिरफ्तार कर लिया.
- लुटेरा असगर लंबे समय से लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था और 2008 से फरार चल रहा था.
- लुटेरे असगर पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.
- पुलिस को सूचना मिली कि असगर फिर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है.
- सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर असगर को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: सबसे प्रदूषित शहर में मुरादाबाद नम्बर वन
मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे असगर को गिरफ्तार कर लिया गया है. असगर के पास से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं. असगर ने गाजियाबाद में की गई 30 लाख की लूट को भी स्वीकार किया है. असगर मथुरा के वृंदावन से लूट में वांछित चल रहा था.
राधेश्याम राय, एसपी क्राइम