मथुरा: ट्रैक्टर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के एक बदमाश को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. बदमाश कासिद निवासी हरियाणा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. वहीं पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था. कासिद को पुलिस ने एक लूटे हुए ट्रैक्टर, 315 बोर के तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा. वहीं पुलिस गैंग में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है.
साहून गैंग का था बदमाश
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में बदमाश ने बताया कि 7 जुलाई 2020 को भोण्डसी जेल हरियाणा से साहून का मेरे पास फोन आया था, कि मैं दो अनजान व्यक्ति तेरे पास एक ट्रैक्टर लेकर भेज रहा हूं, तुम इसे छुपा देना. बदमाश ने बताया कि यह ट्रैक्टर 7 जुलाई 2020 को नंदगांव रोड से शहजाद, विक्रम, नेत्रपाल और हरिओम द्वारा लूटा गया है. 7 जुलाई 2020 को ही दो अनजान व्यक्ति ट्रैक्टर को लेकर आए और मेरे घर पर छोड़ कर चले गए. मैं कई दिन तक इस ट्रैक्टर को बेचने की फिराक में था, लेकिन ग्राहक न मिलने के कारण यह ट्रैक्टर बेच नहीं पाया.
हरियाणा में मेरे गांव तिरवाड़ा के आस-पास के गांव में मथुरा पुलिस ट्रैक्टर की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी. इसलिए इस ट्रैक्टर को आगरा कबाड़ी में कटवाने के लिए ले जा रहा था और पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि बदमाश ने हरियाणा राज्य से चोरी, लूट की विभिन्न घटनाओं में जेल जाने की बात को स्वीकार किया.
ट्रैक्टर लूट की घटना में था शामिल
एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि 7 जुलाई को कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदगांव रोड पर कुछ बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें चार बदमाशों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस घटना में लूटे हुए ट्रैक्टर की बरामदगी शेष थी. कासिद निवासी हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के कब्जे से एक घटना में लूटा हुआ ट्रैक्टर बरामद हुआ है. इसके साथ ही उसके पास से एक 315 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं. इस घटना में अन्य जो भी बदमाश शामिल रहे हैं, उनका भी पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी.
14 जुलाई को पुलिस ने वाहन लूटने वाले अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये बदमाश हाईवे पर हथियारों के बल पर वाहन लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे.