मथुराः साध्वी ऋतंभरा का 60वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ उनके आश्रम वात्सल्य ग्राम में मनाया जा रहा है. 30 दिसंबर से एक जनवरी तक मनाए जाने वाले इस महोत्सव पर देश की बड़ी-बड़ी राजनीतिक हस्तियां मथुरा पहुंच रही हैं. रविवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्ट, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी समेत साधु संत भी पहुंचे. वहीं, मौसम खराब होने के चलते गृहमंत्री अमित शाह का दौरा रद्द हो गया.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामलाल सबके थे, सबके हैं और सबके रहेंगे. वह 22 जनवरी को अपने जन्म स्थान पर अनंत काल के लिए विराजमान हो जाएंगे, जिनको इन सब चीजों से दिक्कत हो रही है. वह उसके लिए रामलाल से प्रार्थना करेंगे कि उनकी बुद्धि की शुद्धि जल्द हो जाए और जिनका हाजमा खराब हो गया है, वह अयोध्या जाकर कोई हाजमोला खा लें, जिससे उनका हाजमा ठीक हो जाए. डिप्टी सीएम ने राम मंदिर दर्शन को लेकर कहा कि 22 जनवरी के बाद भी लोग आ सकते हैं. जिनको श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने निमंत्रण दिया वह 22 जनवरी को अयोध्या आएंगे तो उत्तर प्रदेश सरकार के नाते वह सभी आने वाले अतिथियों, पूज्य संतों और भक्तों का हार्दिक स्वागत करेंगे.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी साध्वी ऋतंभरा के प्रति आस्था है. इसलिए वह उनके 60वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे हैं. सीएम ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा और पूज्य स्वामी जी के प्रति उनकी अटूट श्रद्धा है. आज उनको शुभकामनाएं देने उनके चरणों में निवेदन करने के लिए पहुंचे हैं. सीएम ने कहा कि भगवान उनकी आयु लंबी करें और जिस प्रकार के सामाजिक काम वह कर रहे हैं. वह करते रहें. आज इस अवसर पर किसी और प्रकार की बातचीत करेंगे तो उसका कोई औचित्य नहीं है. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को दीपावली मानाई जाएगी. प्रभु श्री राम चंद्र जी का जन्म स्थान के ऊपर भव्य मंदिर का जो निर्माण चल रहा है. उस रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री मोदी स्वयं वहां उपस्थित होंगे. इस अवसर पर सारे देशवासी दीपावली जरुर मनाएं.
यह भी पढे़ं- जेपी नड्डा बोले- 2014 से पहले और आज के अंतर को गरीब आदमी से पूछिए, सब बता देगा