मथुरा: शहर को साफ और स्वच्छ रखने के उद्देश्य से नगर निगम ने पशुपालकों को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि आप अपने पशुओं की शहर से बाहर व्यवस्था करें, क्योंकि पशुपालक सड़कों को अवरुद्ध करने के साथ-साथ जिले भर में गंदगी फैला रहे हैं. इसके कारण आम लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
क्षमता से अधिक पशु रखते हैं पशुपालक
दरअसल, शहर में पशुपालकों द्वारा क्षमता से अधिक पशु को रखकर उन्हें खुलेआम छोड़ दिया जाता है और सड़कों पर बांधकर सड़कों को अवरुद्ध किया जाता है. वहीं दूसरी ओर पशुओं द्वारा फैलाई गई गंदगी के कारण लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्हीं सब परेशानियों को देखते हुए नगर निगम मथुरा वृंदावन द्वारा शहर भर के करीब 300 पशुपालकों को नोटिस भेजकर उन्हें कहा गया है कि वह अपने पशुओं की शहर से बाहर कहीं व्यवस्था करें और उनका वहीं रख-रखाव करें.
पशुपालकों में मचा हड़कंप
नगरपालिका के नोटिस भेजने के बाद पशुपालकों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद सैकड़ों पशुपालक जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंच गए और पशुपालकों ने ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी से गुहार लगाई. पशुपालकों का कहना है कि नगर निगम द्वारा पशुपालकों को शहर से बाहर भूमि मुहैया कराई जाए, जिससे कि वह अपने पशुओं को रख सकें. इससे पहले वह अपने पशुओं को बाहर लेकर नहीं जा सकते. यदि फिर भी नगर निगम कोई कार्रवाई करता है तो पशुपालक अपने पशुओं को जिलाधिकारी कार्यालय पर लेकर पहुंचेंगे और वही बांध देंगे.
इसे भी पढ़ें:- भगवान शंकर को समर्पित है काशी-महाकाल एक्सप्रेस, ट्रेन में गूंजता है ओम नमः शिवाय का मंत्र