ETV Bharat / state

कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी के थे दावेदार, एक मिला चुनाव चिह्न तो दूसरे निर्दलीय घोषित - Congress mayoral candidate in Mathura

यूपी के मथुरा में कांग्रेस के मेयर पद से दो उम्मीदवार दावेदारी जता रहे थे. चुनाव चिह्न आवंटन के दौरान अधिवक्ताओं की दलील के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने श्यामसुंदर उपाध्याय कांग्रेस का चुनाव चिह्न दे दिया.

retarning officer declared candidate
retarning officer declared candidate Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:19 PM IST

मथुराः निकाय चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन किए गए. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर 2 मेयर प्रत्याशियों में तकरार हो गई. श्यामसुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया और राजकुमार रावत के अधिवक्ताओं की रिटर्निंग ऑफिसर के सामने गर्म गर्मी होती रही. दोपहर बाद करीब 4 बजे विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कांग्रेस का असली प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया को मानते हुए हाथ का पंजा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. जबकि राजकुमार रावत निर्दलीय के तौर पर जीप का चुनाव चिह्न दिया गया.

मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने विनोद अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी श्यामसुंदर उपाध्याय और निर्दलीय राजकुमार रावत के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. अधिवक्ता ने रवि सुंदर उपाध्याय ने बताया कि न्यायिक विधिक प्रक्रिया लेने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया को कांग्रेस चुनाव चिह्न हाथ का पंजा आवंटन किया है. यहां पहले चरण में 4 मई को मतदान होना है.उम्मीदवार अपने-अपने चुनावी क्षेत्र में जाकर अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि 15 अप्रैल को श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और दूसरे दिन बी फार्म जमा कर दिया. दूसरी तरफ 13 अप्रैल को कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी के रूप में 15 अप्रैल को ही नामांकन दाखिल किया था. दूसरा प्रत्याशी हाईकोर्ट भी गया. लेकिन वहां भी न्यायालय ने रिटर्निंग ऑफिसर को विवेक के अनुसार निर्णय लेना सही बताया है.

इसे भी पढ़ें-ट्रिपल इंजन की सरकार में लगातार सामने आ रहे घोटाले : आप

मथुराः निकाय चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन किए गए. इस दौरान कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिह्न को लेकर 2 मेयर प्रत्याशियों में तकरार हो गई. श्यामसुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया और राजकुमार रावत के अधिवक्ताओं की रिटर्निंग ऑफिसर के सामने गर्म गर्मी होती रही. दोपहर बाद करीब 4 बजे विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कांग्रेस का असली प्रत्याशी श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया को मानते हुए हाथ का पंजा चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. जबकि राजकुमार रावत निर्दलीय के तौर पर जीप का चुनाव चिह्न दिया गया.

मथुरा वृंदावन नगर निगम क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने विनोद अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी श्यामसुंदर उपाध्याय और निर्दलीय राजकुमार रावत के बीच में त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. अधिवक्ता ने रवि सुंदर उपाध्याय ने बताया कि न्यायिक विधिक प्रक्रिया लेने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया को कांग्रेस चुनाव चिह्न हाथ का पंजा आवंटन किया है. यहां पहले चरण में 4 मई को मतदान होना है.उम्मीदवार अपने-अपने चुनावी क्षेत्र में जाकर अपनी जीत का दावा करते नजर आ रहे हैं.

बता दें कि 15 अप्रैल को श्याम सुंदर उपाध्याय उर्फ बिट्टू भैया ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और दूसरे दिन बी फार्म जमा कर दिया. दूसरी तरफ 13 अप्रैल को कांग्रेस की सदस्यता लेने के बाद पूर्व विधायक राजकुमार रावत ने पार्टी की ओर से घोषित प्रत्याशी के रूप में 15 अप्रैल को ही नामांकन दाखिल किया था. दूसरा प्रत्याशी हाईकोर्ट भी गया. लेकिन वहां भी न्यायालय ने रिटर्निंग ऑफिसर को विवेक के अनुसार निर्णय लेना सही बताया है.

इसे भी पढ़ें-ट्रिपल इंजन की सरकार में लगातार सामने आ रहे घोटाले : आप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.