मथुराः प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खतरे को कम किया जा सके. मथुरा की सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणों से टीकाकरण कराने की है. उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात कही है.
अफवाहों पर ध्यान ना दें
सांसद हेमा मालिनी ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है. वीडियो जारी कर उन्होंने ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण को वैक्सीन लगवाने को कहा है. उन्होंने कहा कि ज्यादा टीकाकरण कराने से बीमारी को जल्द भगाया जा सकता है. ग्रामीण क्षेत्रों में जो अफवाह फैलाई जा रही है वह गलत है. मैं लोगों से अपील करती हूं कि टीकाकरण परिवार के हर सदस्य को कराना जरूरी है. तभी हम इस वायरस को हरा पाएंगे.
पढ़ें- 21 जून यानी योग दिवस से सबको मिलेगा मुफ्त टीका
मैंने पूरे परिवार का कराया कोरोना टीकाकरण
सांसद हेमा मालिनी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मैंने अपने पूरे परिवार का टीकाकरण करा लिया है. मुझे पता लगा है कि ग्रामीण देहात क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने से लोग घबरा रहे हैं, लेकिन किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. इसलिए आप लोग भी अपने परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण कराएं.