ETV Bharat / state

मथुराः बिजली चोरी पर लगेगा लगाम, ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी - मथुरा में बिजली चोरी पर लगाम

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रत्येक फीडर पर 15 परसेंट लाइन लॉस के आदेश के बाद विद्युत विभाग सक्रिय हो गया है. विद्युत विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं कि प्रत्येक फीडर को 15 परसेंट लाइन लॉस में लाया जाए. इसके लिए विद्युत विभाग अभियान चलाकर विद्युत चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.

मथुरा में अनोखे तरीके से विभाग बिजली चोरी पर लगाएगा लगाम
मथुरा में अनोखे तरीके से विभाग बिजली चोरी पर लगाएगा लगाम
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 12:50 PM IST

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रत्येक फीडर पर 15 परसेंट लाइन लॉस का आदेश दिया है. लिहाजा विद्युत विभाग प्रत्येक फीडर को 15 परसेंट लाइन लॉस में ले आने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. इसके लिए विद्युत विभाग अभियान चलाकर विद्युत चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.

जानकारी देते एसडीओ अंशुल शर्मा.

अब विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद लेना शुरू कर दिया है. ड्रोन कैमरे के माध्यम से विद्युत विभाग विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर रहा है और उनके ऊपर कार्रवाई कर रहा है.

जनपद मथुरा में विद्युत विभाग द्वारा अनोखे तरीके से विद्युत चोरी को रोका जा रहा है. विद्युत विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जानकारी देते हुए एसडीओ विद्युत विभाग अंशुल शर्मा ने बताया कि पिछले 2 महीने से लगातार विद्युत विभाग लाइन लॉस को कम करने के लिए निरंतर चेकिंग कर रहा है.

सघन गलियों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

मथुरा में कुछ गलियां ऐसी हैं, जो काफी छोटी और संकरी हैं. यहां पर कार्रवाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में ड्रोन कैमरे की मदद से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन कैमरे से वीडियो प्राप्त होते ही जांच पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है. विभाग का लक्ष्य है कि 15 परसेंट लाइन लॉस प्रत्येक फीडर पर लाना है. जब तक सभी फीडर 15 परसेंट लाइन लॉस पर नहीं आ जाते, तब तक यह अभियान चलता रहेगा.

एसडीओ अंशुल शर्मा ने बताया कि लोगों को बिना किसी परेशानी के विद्युत सप्लाई मुहैया कराने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश दिया है. लिहाजा प्रदेश में 15% लाइन लॉस का अभियान विद्युत विभाग द्वारा चलवाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद मथुरा में भी विद्युत विभाग द्वारा जनपद के सभी फीडर को 15% लाइन लॉस में लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन अब विद्युत विभाग ड्रोन कैमरे की मदद से विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर रहा है और उन पर कार्रवाई की जा रही है.

मथुरा: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के प्रत्येक फीडर पर 15 परसेंट लाइन लॉस का आदेश दिया है. लिहाजा विद्युत विभाग प्रत्येक फीडर को 15 परसेंट लाइन लॉस में ले आने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. इसके लिए विद्युत विभाग अभियान चलाकर विद्युत चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई कर रहा है.

जानकारी देते एसडीओ अंशुल शर्मा.

अब विद्युत विभाग ने विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरे की मदद लेना शुरू कर दिया है. ड्रोन कैमरे के माध्यम से विद्युत विभाग विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर रहा है और उनके ऊपर कार्रवाई कर रहा है.

जनपद मथुरा में विद्युत विभाग द्वारा अनोखे तरीके से विद्युत चोरी को रोका जा रहा है. विद्युत विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे की सहायता से विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. जानकारी देते हुए एसडीओ विद्युत विभाग अंशुल शर्मा ने बताया कि पिछले 2 महीने से लगातार विद्युत विभाग लाइन लॉस को कम करने के लिए निरंतर चेकिंग कर रहा है.

सघन गलियों में ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

मथुरा में कुछ गलियां ऐसी हैं, जो काफी छोटी और संकरी हैं. यहां पर कार्रवाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में ड्रोन कैमरे की मदद से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. ड्रोन कैमरे से वीडियो प्राप्त होते ही जांच पड़ताल करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है. विभाग का लक्ष्य है कि 15 परसेंट लाइन लॉस प्रत्येक फीडर पर लाना है. जब तक सभी फीडर 15 परसेंट लाइन लॉस पर नहीं आ जाते, तब तक यह अभियान चलता रहेगा.

एसडीओ अंशुल शर्मा ने बताया कि लोगों को बिना किसी परेशानी के विद्युत सप्लाई मुहैया कराने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने निर्देश दिया है. लिहाजा प्रदेश में 15% लाइन लॉस का अभियान विद्युत विभाग द्वारा चलवाया जा रहा है. इसी क्रम में जनपद मथुरा में भी विद्युत विभाग द्वारा जनपद के सभी फीडर को 15% लाइन लॉस में लाने के लिए विशेष अभियान चलाकर विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन अब विद्युत विभाग ड्रोन कैमरे की मदद से विद्युत चोरी करने वाले लोगों को चिन्हित कर रहा है और उन पर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.