ETV Bharat / state

मथुरा: महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अधिकारी हुए होम क्वारंटाइन - सीताराम मंदिर मथुरा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं महंत नृत्य गोपाल दास से मिलने वाले मथुरा के अधिकारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है, जिसमें जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी भी शामिल हैं.

question mark on mathura district administration
मथुरा जिला प्रशासन पर उठे सवालिया निशान.
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 1:00 AM IST

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के भागवत भवन में जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जिला प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई. कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए. पुलिसकर्मियों के मुंह पर मास्क भी नहीं था.

जानकारी देते संवाददाता.

इससे मथुरा जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पहला सवाल यह है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन क्यों नहीं किया. दूसरा सवाल, महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के पास जो पुलिसकर्मी तैनात थे, उन्होंने मुंह पर मास्क क्यों नहीं था. तीसरा सवाल, श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में 100 से 150 आदमी कैसे पहुंच गए. चौथा सवाल, भागवत भवन में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया गया.

अधिकारियों को किया गया क्वारंटाइन
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों को भी क्वारंटाइन किया गया है. जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के सचिव, उपाध्यक्ष और मंदिर के पुजारी सहित पांच लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी का शुक्रवार को कोविड-19 सैंपल लिया जा सकता है. दरअसल, जंक्शन रोड पर स्थित सीताराम मंदिर में गुरुवार की सुबह महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक तबीयत खराब हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के सचिव और उपाध्यक्ष सभी लोग महाराज जी का स्वास्थ्य जानने के लिए पहुंचे थे.

जानकारी देते संवाददाता.

ये भी पढ़ें: नृत्य गोपाल दास की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सीताराम मंदिर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सीताराम मंदिर परिसर को सैनिटाइज कराया गया है.

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के भागवत भवन में जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास भी जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान जिला प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई. कार्यक्रम के दौरान पुलिसकर्मी सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए. पुलिसकर्मियों के मुंह पर मास्क भी नहीं था.

जानकारी देते संवाददाता.

इससे मथुरा जिला प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. पहला सवाल यह है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में पुलिसकर्मियों ने सोशल डिस्टेंस का पालन क्यों नहीं किया. दूसरा सवाल, महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के पास जो पुलिसकर्मी तैनात थे, उन्होंने मुंह पर मास्क क्यों नहीं था. तीसरा सवाल, श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद था तो श्रीकृष्ण जन्मस्थान के भागवत भवन में 100 से 150 आदमी कैसे पहुंच गए. चौथा सवाल, भागवत भवन में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन क्यों नहीं किया गया.

अधिकारियों को किया गया क्वारंटाइन
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अधिकारियों को भी क्वारंटाइन किया गया है. जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के सचिव, उपाध्यक्ष और मंदिर के पुजारी सहित पांच लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. सभी का शुक्रवार को कोविड-19 सैंपल लिया जा सकता है. दरअसल, जंक्शन रोड पर स्थित सीताराम मंदिर में गुरुवार की सुबह महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की अचानक तबीयत खराब हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा संस्थान के सचिव और उपाध्यक्ष सभी लोग महाराज जी का स्वास्थ्य जानने के लिए पहुंचे थे.

जानकारी देते संवाददाता.

ये भी पढ़ें: नृत्य गोपाल दास की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव, मेदांता हॉस्पिटल के लिए रवाना

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें सीताराम मंदिर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं सीताराम मंदिर परिसर को सैनिटाइज कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.