मथुरा: कान्हा की नगरी मथुरा में नटखट कन्हैया का जन्मोत्सव इस बार धूमधाम से मनाया जाएगा. जन्माष्टमी पर पूरी ब्रज नगरी दुल्हन की तरह सजाने में प्रशासन और उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद जुट चुका है. कृष्ण जन्मभूमि पर 30 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जानी है, जिसके चलते कान्हा की नगरी में अभी से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. अभी से ही श्रद्धालु देश के कोने-कोने से अपने नटखट नंदलाल के जन्म के साक्षी बनने के लिए मथुरा में पहुंचना शुरू हो गए हैं, जिसके चलते जन्म भूमि पर अभी से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है.
धूमधाम से मनाई जाएगी जन्माष्टमी
कान्हा की नगरी मथुरा में जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. नटखट नंदलाल के जन्मोत्सव को लेकर पूरी कान्हा की नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. 30 अगस्त की मध्य रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का 5248वां प्राकट्य उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस बार नटखट कान्हा वेणु मंजिरिका पुष्प बंगले में विराजमान होंगे. रजत कामधेनु स्वरूपा गो प्रतिमा से अभिषेक किया जाएगा, रात्रि 12:00 बजे मंदिर परिसर में घंटा घड़ियाल शंख ध्वनि से भगवान का प्राकट्य उत्सव मनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार जन्माष्टमी पर मथुरा जन्मभूमि पर पहुंच सकते हैं. इसकी सुगबुगाहट तो है, लेकिन अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं है. अभी से ही देश-विदेश से श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्मोत्सव के साक्षी बनने के लिए मथुरा में पहुंचना शुरू हो गए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण की लहर के बाद कान्हा की नगरी में यह पहला उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, बता दें कि पिछले वर्ष कोराना वायरस संक्रमण की वजह से कई बड़े आयोजनों पर सरकार द्वारा रोक लगा दी गई थी.
इसे भी पढ़ें-Krishna Janmashtami 2021: मुरली वाले के रंग में रंगे बाजार, पहुंचने लगे खरीदार
अपने आराध्य के लिए भारी संख्या में देश विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु
पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, पिछले वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कई बड़े उत्सवों पर कान्हा की नगरी में सरकार द्वारा रोक लगाई गई थी, लेकिन इस वर्ष जन्माष्टमी को बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही है. जिसके लिए सरकार प्रशासन द्वारा कान्हा की नगरी को एक दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है.