ETV Bharat / state

इस गांव में आज भी है सती के 'श्राप' का खौफ, नहीं मनाया जाता करवाचौथ - सुरीर कस्बा में नहीं होता करवा चौथ का व्रत

करवाचौथ के दिन हर महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, लेकिन मथुरा के एक गांव में महिलायें व्रत नहीं रखतीं और न ही श्रृंगार करती हैं. गांव के लोगों का मानना है कि अगर महिलायें व्रत रखेंगी तो उनके पति की मृत्यु हो जायेगी.

नहीं मनाया जाता करवा चौथ
नहीं मनाया जाता करवा चौथ
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:57 PM IST

मथुरा: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ मनाया जाता है. इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं, लेकिन मथुरा जिले के कस्बा सुरीर के बघा गांव में नजारा एकदम अलग होता है. यहां की महिलायें इस दिन व्रत नहीं रखतीं और न ही पूरा श्रृंगार करती हैं.

बघा की महिलाएं नहीं मनातीं करवाचौथ
मथुरा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी स्थित सुरीर कस्‍बा के बघा गांव में यह परंपरा 200 वर्षों से चली आ रही है. यहां की महिलाओं का कहना है कि करीब 200 वर्ष पहले पास ही के एक गांव राम नगला से एक व्‍यक्ति ससुराल से अपनी पत्नी को विदा कराकर बघा मोहल्ले से होते हुए भैंसा गाड़ी से गांव लौट रहा था. तभी इस मोहल्‍ले के ठाकुर समाज के लोगों ने उन्‍हें रोक लिया और युवक पर भैंसा चोरी करने का आरोप लगाया.

स्पेशल रिपोर्ट.

उस युवक ने कहा कि यह भैंसा उन्‍हें ससुराल से विदाई में मिला है. बावजूद इसके गांव वालों ने उसकी एक न सुनी. इस झगड़े में मोहल्‍ले के लोगों ने उस युवक की हत्‍या कर दी. अपनी पति को मृत पड़ा देख पत्‍नी ने श्राप दिया कि जिस तरह वह अपने पति के लिए बिलख रही है. इस गांव की महिलाएं भी ऐसे ही बिलखेंगी. श्राप देने के बाद महिला भी पति के साथ सती हो गई. कहा जाता है कि इस श्राप के बाद से ही मोहल्‍ले में अनहोनी शुरू हो गई. ऐसे में वहां के बुजुर्गों ने इसे सती का श्राप माना और उनसे क्षमा मांगी.

व्रत रखने पर होती है पति की मृत्यु
जानकारी के मुताबिक, अगर बघा गांव में सुहागन महिलायें करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो उनके पति की मृत्यु हो जाती है. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले कई महिलाओं ने सती के श्राप को नहीं माना और करवा चौथ का व्रत किया. इसके कुछ दिन बाद ही उनके पति की मृत्यु हो गई.

97 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेम देवी ने कहा कि अब यहां कोई करवा चौथ का व्रत नहीं करता. सती का श्राप मिला हुआ है. उस श्राप को भी 200 साल होने जा रहे हैं. अब यहां कोई करवाचौथ का व्रत नहीं करता. बुजुर्ग महिला सरिता ने कहा कि इस गांव में सती का श्राप है कि जब भी कोई सुहागिन करवाचौथ का व्रत करेगी, उसके पति की मृत्यु हो जायेगी. करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाएं माथे पर सिंदूर, रंग-बिरंगी चूड़ियां भी नहीं पहनती हैं. सालों से यही परंपरा चली आ रही है.

इसी श्राप की वजह से यहां की महिलायें करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं. कस्‍बे के बघा मोहल्‍ले में सती का एक मंदिर है, जहां पर महिलाएं पूजा करती हैं. साथ ही उनसे विनती करती हैं कि उनके पति पर कोई आंच न आए. ऐसे में जो भी विवाहिताएं यहां ब्‍याह कर लाई जाती हैं, वह भी इस श्राप के डर के कारण करवाचौथ का व्रत रखने के बारे में सोच कर ही सहम जाती हैं.

सीमा ने कहा कि उनके विवाह को तीन साल बीत चुके हैं. उनके परिवारीजनों ने करवा चौथ का व्रत रखने से मना किया है. उन्होंने कहा कि शादी के इन तीन सालों में उन्होंने एक बार भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखा.

करवाचौथ की मान्यता
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ने वाला संकष्टी चतुर्थी व्रत को ही करवाचौथ का व्रत कहा जाता है. इस साल करवाचौथ 4 नवंबर यानी बुधवार को मनाया जा रहा है. पति की दीर्घायु, यश-कीर्ति और सौभाग्य में वृद्धि के लिए इस व्रत को विशेष फलदायी माना गया है. महिलायें दिन भर निर्जला व्रत रहती हैं. ऐसी मान्यता है कि पूजा के बाद मिट्टी के करवा (पात्र) में चावल, उड़द की दाल, सुहाग सामग्री आदि भरकर अपनी सास से आशीर्वाद लेकर कलश को सास अथवा बुजुर्ग महिला या ब्राह्मण को दान करना चाहिए. उत्तर प्रदेश में महिलाएं करवा चौथ को लेकर खासी उत्साहित रहती हैं. इस दिन गौरी पूजन का विधान है.

मथुरा: हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि के दिन करवा चौथ मनाया जाता है. इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं, लेकिन मथुरा जिले के कस्बा सुरीर के बघा गांव में नजारा एकदम अलग होता है. यहां की महिलायें इस दिन व्रत नहीं रखतीं और न ही पूरा श्रृंगार करती हैं.

बघा की महिलाएं नहीं मनातीं करवाचौथ
मथुरा से करीब 60 किलोमीटर की दूरी स्थित सुरीर कस्‍बा के बघा गांव में यह परंपरा 200 वर्षों से चली आ रही है. यहां की महिलाओं का कहना है कि करीब 200 वर्ष पहले पास ही के एक गांव राम नगला से एक व्‍यक्ति ससुराल से अपनी पत्नी को विदा कराकर बघा मोहल्ले से होते हुए भैंसा गाड़ी से गांव लौट रहा था. तभी इस मोहल्‍ले के ठाकुर समाज के लोगों ने उन्‍हें रोक लिया और युवक पर भैंसा चोरी करने का आरोप लगाया.

स्पेशल रिपोर्ट.

उस युवक ने कहा कि यह भैंसा उन्‍हें ससुराल से विदाई में मिला है. बावजूद इसके गांव वालों ने उसकी एक न सुनी. इस झगड़े में मोहल्‍ले के लोगों ने उस युवक की हत्‍या कर दी. अपनी पति को मृत पड़ा देख पत्‍नी ने श्राप दिया कि जिस तरह वह अपने पति के लिए बिलख रही है. इस गांव की महिलाएं भी ऐसे ही बिलखेंगी. श्राप देने के बाद महिला भी पति के साथ सती हो गई. कहा जाता है कि इस श्राप के बाद से ही मोहल्‍ले में अनहोनी शुरू हो गई. ऐसे में वहां के बुजुर्गों ने इसे सती का श्राप माना और उनसे क्षमा मांगी.

व्रत रखने पर होती है पति की मृत्यु
जानकारी के मुताबिक, अगर बघा गांव में सुहागन महिलायें करवा चौथ का व्रत रखती हैं तो उनके पति की मृत्यु हो जाती है. गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले कई महिलाओं ने सती के श्राप को नहीं माना और करवा चौथ का व्रत किया. इसके कुछ दिन बाद ही उनके पति की मृत्यु हो गई.

97 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेम देवी ने कहा कि अब यहां कोई करवा चौथ का व्रत नहीं करता. सती का श्राप मिला हुआ है. उस श्राप को भी 200 साल होने जा रहे हैं. अब यहां कोई करवाचौथ का व्रत नहीं करता. बुजुर्ग महिला सरिता ने कहा कि इस गांव में सती का श्राप है कि जब भी कोई सुहागिन करवाचौथ का व्रत करेगी, उसके पति की मृत्यु हो जायेगी. करवाचौथ के दिन सुहागिन महिलाएं माथे पर सिंदूर, रंग-बिरंगी चूड़ियां भी नहीं पहनती हैं. सालों से यही परंपरा चली आ रही है.

इसी श्राप की वजह से यहां की महिलायें करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं. कस्‍बे के बघा मोहल्‍ले में सती का एक मंदिर है, जहां पर महिलाएं पूजा करती हैं. साथ ही उनसे विनती करती हैं कि उनके पति पर कोई आंच न आए. ऐसे में जो भी विवाहिताएं यहां ब्‍याह कर लाई जाती हैं, वह भी इस श्राप के डर के कारण करवाचौथ का व्रत रखने के बारे में सोच कर ही सहम जाती हैं.

सीमा ने कहा कि उनके विवाह को तीन साल बीत चुके हैं. उनके परिवारीजनों ने करवा चौथ का व्रत रखने से मना किया है. उन्होंने कहा कि शादी के इन तीन सालों में उन्होंने एक बार भी करवाचौथ का व्रत नहीं रखा.

करवाचौथ की मान्यता
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ने वाला संकष्टी चतुर्थी व्रत को ही करवाचौथ का व्रत कहा जाता है. इस साल करवाचौथ 4 नवंबर यानी बुधवार को मनाया जा रहा है. पति की दीर्घायु, यश-कीर्ति और सौभाग्य में वृद्धि के लिए इस व्रत को विशेष फलदायी माना गया है. महिलायें दिन भर निर्जला व्रत रहती हैं. ऐसी मान्यता है कि पूजा के बाद मिट्टी के करवा (पात्र) में चावल, उड़द की दाल, सुहाग सामग्री आदि भरकर अपनी सास से आशीर्वाद लेकर कलश को सास अथवा बुजुर्ग महिला या ब्राह्मण को दान करना चाहिए. उत्तर प्रदेश में महिलाएं करवा चौथ को लेकर खासी उत्साहित रहती हैं. इस दिन गौरी पूजन का विधान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.