ETV Bharat / state

मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

यूपी के मथुरा जिले के ​​​​​​कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

author img

By

Published : Sep 26, 2020, 8:49 AM IST

संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत.
संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत.

मथुरा : सुरीर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर की रहने वाली 26 वर्षीय नीलम का विवाह 4 साल पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के सुखदेव नगर के रहने वाले 28 वर्षीय जितेंद्र से हुआ था. शादी के बाद परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन अचानक हुई विवाहिता की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, नीलम और जितेंद्र बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस घटना में नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका उपचार चल रहा था. गुरुवार देर शाम अचानक से नीलम के सीने में दर्द होने लगा. इसके बाद जितेंद्र ने मेडिकल से दवाई लाकर नीलम को दे दी. दवाई खाकर नीलम सो गई, लेकिन शुक्रवार को जब काफी देर तक वह नहीं उठी तो परिजनों ने नीलम को जाकर देखा तो वह मूर्छित अवस्था में मिली. इसके बाद आनन-फानन में परिजन नीलम को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूत्रों की मानें तो विवाहिता की फांसी लगने से मौत हुई है, जबकि मायके पक्ष और ससुराल पक्ष का कहना है कि जिस समय विवाहिता दवाई खाकर सो गई थी, उसके बाद वो नहीं उठी.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि ना ही ससुराल पक्ष और ना ही मायके पक्ष ने किसी प्रकार की कोई शिकायत की है. हालांकि, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

मथुरा : सुरीर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर की रहने वाली 26 वर्षीय नीलम का विवाह 4 साल पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के सुखदेव नगर के रहने वाले 28 वर्षीय जितेंद्र से हुआ था. शादी के बाद परिवार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लेकिन अचानक हुई विवाहिता की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.

जानकारी के अनुसार, नीलम और जितेंद्र बाइक से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस घटना में नीलम गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसका उपचार चल रहा था. गुरुवार देर शाम अचानक से नीलम के सीने में दर्द होने लगा. इसके बाद जितेंद्र ने मेडिकल से दवाई लाकर नीलम को दे दी. दवाई खाकर नीलम सो गई, लेकिन शुक्रवार को जब काफी देर तक वह नहीं उठी तो परिजनों ने नीलम को जाकर देखा तो वह मूर्छित अवस्था में मिली. इसके बाद आनन-फानन में परिजन नीलम को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूत्रों की मानें तो विवाहिता की फांसी लगने से मौत हुई है, जबकि मायके पक्ष और ससुराल पक्ष का कहना है कि जिस समय विवाहिता दवाई खाकर सो गई थी, उसके बाद वो नहीं उठी.

घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया कि ना ही ससुराल पक्ष और ना ही मायके पक्ष ने किसी प्रकार की कोई शिकायत की है. हालांकि, संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.