ETV Bharat / state

आज भी नंदगांव और बरसाने के लोग नहीं जोड़ते हैं शादी संबंध, जानिए वजह... - मथुरा लेटेस्ट न्यूज

मथुरा में श्रीकृष्ण और राधा के प्रेम की सैंकड़ों कहानियां मौजूद हैं. मथुरा में होली के पर्व पर कई परंपराएं निभाई जातीं हैं, इन परंपराओं में से एक है राधा-कृष्ण के अटूट प्रेम की निशानी और परंपरा. आइए जानते हैं कुछ श्रीकृष्ण और राधा की यादों से जुड़ी हुई कुछ गाथाएं...

आज भी नंदगांव और बरसाने के लोग नहीं जोड़ते हैं शादी संबंध
आज भी नंदगांव और बरसाने के लोग नहीं जोड़ते हैं शादी संबंध
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 1:43 PM IST

मथुरा : ब्रज के कण-कण में राधा-कृष्ण वास करते हैं. उनके प्रेम का प्रमाण आज भी देखने और सुनने को मिलता है. कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा और राधा रानी की जन्म स्थली बरसाना में अनेकों धरोहर उनके होने का प्रमाण हैं. उन्हीं धरोहरों में से एक है राधा-कृष्ण के अटूट प्रेम की कहानी.

बरसाना और नंद गांव में सदियों से चली आ रही परंपरा का आज भी निर्वहन किया जाता है. आज भी नंदगांव और बरसाना के लोगों का प्रेम देखा जाता है. राधा-कृष्ण के प्रेम की एक ऐसी ही परंपरा प्रचलित है.

आज भी नंदगांव और बरसाने के लोग नहीं जोड़ते हैं शादी संबंध

इस परंपरा के मुताबिक राधा रानी की जन्म स्थली बरसाना के लोग आज भी नंदगांव में वैवाहिक संबंध नहीं जोड़ते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि यदि नंदगांव और बरसाना के बीच वैवाहिक संबंध जुड़ेंगे, तो पुरानी श्रीकृण और राधा के प्रेम की निशानी से जुड़ी परंपरा खत्म हो जाएगी.

बरसाना में होती लट्ठमार होली

मथुरा में खेली जाने वाली लट्ठमार होली काफी प्रसिद्ध है. लट्ठमार होली खेलने के लिए नंदगांव के लोग ग्वाला बनकर बरसाने में होली खेलने जाते हैं. जब नंदगांव के ग्वाला बरसाने पहुंचते हैं, तो वहां की महिलाएं गोपियों के भेष में सज-धजकर इनके ऊपर लट्ठ मारतीं हैं. इस लट्ठमार होली को देखने के लिए देश भर से लोग यहां आते हैं.

इस लट्ठमार होली की शुरूआत 11 मार्च से हो रही है. 11 मार्च को बरसाना में नंदगांव के ग्वाला श्रीकृष्ण के रुप में बरसाना पहुंचेंगे. इसके बाद बरसाना की गोपिकाएं राधा के भेष में सुन्दर परिधान पहनकर ग्वालों पर लट्ठ की बारिश करेंगी.

इसे पढ़ें- मथुरा में विश्व प्रसिद्ध लठमार होली की तैयारियां शुरू, जानें क्या हैं इंतजाम

मथुरा : ब्रज के कण-कण में राधा-कृष्ण वास करते हैं. उनके प्रेम का प्रमाण आज भी देखने और सुनने को मिलता है. कृष्ण की जन्म स्थली मथुरा और राधा रानी की जन्म स्थली बरसाना में अनेकों धरोहर उनके होने का प्रमाण हैं. उन्हीं धरोहरों में से एक है राधा-कृष्ण के अटूट प्रेम की कहानी.

बरसाना और नंद गांव में सदियों से चली आ रही परंपरा का आज भी निर्वहन किया जाता है. आज भी नंदगांव और बरसाना के लोगों का प्रेम देखा जाता है. राधा-कृष्ण के प्रेम की एक ऐसी ही परंपरा प्रचलित है.

आज भी नंदगांव और बरसाने के लोग नहीं जोड़ते हैं शादी संबंध

इस परंपरा के मुताबिक राधा रानी की जन्म स्थली बरसाना के लोग आज भी नंदगांव में वैवाहिक संबंध नहीं जोड़ते हैं. यहां के लोगों का मानना है कि यदि नंदगांव और बरसाना के बीच वैवाहिक संबंध जुड़ेंगे, तो पुरानी श्रीकृण और राधा के प्रेम की निशानी से जुड़ी परंपरा खत्म हो जाएगी.

बरसाना में होती लट्ठमार होली

मथुरा में खेली जाने वाली लट्ठमार होली काफी प्रसिद्ध है. लट्ठमार होली खेलने के लिए नंदगांव के लोग ग्वाला बनकर बरसाने में होली खेलने जाते हैं. जब नंदगांव के ग्वाला बरसाने पहुंचते हैं, तो वहां की महिलाएं गोपियों के भेष में सज-धजकर इनके ऊपर लट्ठ मारतीं हैं. इस लट्ठमार होली को देखने के लिए देश भर से लोग यहां आते हैं.

इस लट्ठमार होली की शुरूआत 11 मार्च से हो रही है. 11 मार्च को बरसाना में नंदगांव के ग्वाला श्रीकृष्ण के रुप में बरसाना पहुंचेंगे. इसके बाद बरसाना की गोपिकाएं राधा के भेष में सुन्दर परिधान पहनकर ग्वालों पर लट्ठ की बारिश करेंगी.

इसे पढ़ें- मथुरा में विश्व प्रसिद्ध लठमार होली की तैयारियां शुरू, जानें क्या हैं इंतजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.