मथुराः जिले के नौहझील थाना के तहत आने वाले गांव बरौठ में एक शख्स की पड़ोसी ने ही हत्या कर दी. उस शख्स की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो अपने पड़ोसी को सलाह देने गया था. इससे गुस्साए पड़ोसी ने उसके प्राइवेट पार्ट को फावड़े से काट दिया. उपचार के दौरान उस शख्स ने दम तोड़ दिया. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पड़ोसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
नौहझील थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव बरौठ के रहने वाले प्रेमपाल के भाई के लड़के की शादी थी. जिसके चलते प्रेमपाल का भाई मुबंई से अपने पैतृक गांव शादी की रस्मे निभाने के लिए पहुंचा. लेकिन पुराने चले आ रहे विवाद की वजह से प्रेमपाल अपने भाई को घर में घुसने नहीं दे रहा था.
विवाद बढ़ता देख पड़ोस में रहने वाले 52 साल के धर्म सिंह ने प्रेमपाल को समझाने का प्रयास किया कि वो अपने भाई को इस खुशी के मौके पर घर में प्रवेश करने दे. ये बात प्रेमपाल को नागवार गुजरी. देखते ही देखते प्रेमपाल ने फावड़े से धर्म सिंह के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. जिससे धर्म सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.
इसे भी पढ़ें- भावली गोलीकांड में 14 साल बाद आया फैसला, दोषी को 10 साल की सजा और भारी जुर्माना
आसपास के लोग घायल धर्म सिंह को अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जिसके बाद जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.