मथुरा: छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर गांव के समीप दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में 45 वर्षीय मनपाल सिंह की मौत हो गई. मृतक होली की त्योहार पर घर जा रहा था.
जानें पूरा मामला
- मैनपुरी के रहने वाले 45 वर्षीय मनपाल सिंह गुड़गांव में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे.
- होली पर वह अपने घर जा रहे थे.
- गुडंगांव से वह एक ट्रक में मैनपुरी जाने के लिए लिफ्ट ले ली.
- ट्रक जैसे ही अकबरपुर के नजदीक पहुंचा, तो पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने मनपाल सिंह वाले ट्रक में टक्कर मार दी.
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनपाल सिंह सामने शीशे को तोड़ते हुए आगे गिर पड़े.
- सड़क पर गिरने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
- घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.