ETV Bharat / state

देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के मथुरा के मंदिरों में किया दर्शन-पूजन, दोबारा सीएम बनने के सवाल पर कही ये बात - Shri Krishna Janmabhoomi Mathura

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) परिवार के साथ मथुरा पहुंचकर विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन किया. इस दौरान वह राजनीतिक सवालों से बचते नजर आए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 6:45 PM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे मथुरा.

मथुराः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस परिवार के साथ सोमवार देर शाम कान्हा की नगरी पहुंचे. यहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस में परिवार के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि में दर्शन किया और विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस परिवार के साथ मथुरा के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. देवेंद्र फडणवीस राजनीतिक सवालों से बचते हुए नजर आए.

फडणवीस ने कहा कि 'मैं ऐसा मानता हूं कि श्री कृष्ण जन्म भूमि के दर्शन करने का आज मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं बहुत वर्षों के बाद यहां आया हूं. मैं यह कह सकता हूं कि यहां बहुत बदलाव आया है, यहां की जो सारी व्यवस्थाएं हैं. यहां की जो स्वच्छता है, एक बहुत ही अच्छा वातावरण तैयार करती है. वैसे भी ब्रज की सारी भूमि भक्ति के लिए तो बहुत ही प्रसिद्ध है. वही भक्ति का अनुभव और अनुभूति मेने यहां पर प्राप्त की है'.

वही शरद पवार और अजीत पवार की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि 'इन सब चीजों को छोड़ दीजिए. भगवान के चरणों में आए हैं, इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. दोबारा से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि भगवान से थोड़ी ना कुछ मांगते हैं और राजनीति के लिए तो कुछ भी नहीं मागते हैं. भगवान से केवल इतना ही मांगा कि हमारा देश आगे जाए.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम, गिरिराज जी को अर्पित किये 56 भोग

इसे भी पढ़ें-वनवास काल में 14 साल तक कंद मूल खाने वाले रामलला को अयोध्या के लोगों ने खिलाए 56 प्रकार के व्यंजन

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे मथुरा.

मथुराः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस परिवार के साथ सोमवार देर शाम कान्हा की नगरी पहुंचे. यहां प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई. इसके बाद देवेंद्र फडणवीस में परिवार के साथ श्री कृष्ण जन्मभूमि में दर्शन किया और विधि विधान से पूजा अर्चना की. मंगलवार को देवेंद्र फडणवीस परिवार के साथ मथुरा के विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि श्री कृष्ण जन्मभूमि के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. देवेंद्र फडणवीस राजनीतिक सवालों से बचते हुए नजर आए.

फडणवीस ने कहा कि 'मैं ऐसा मानता हूं कि श्री कृष्ण जन्म भूमि के दर्शन करने का आज मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं बहुत वर्षों के बाद यहां आया हूं. मैं यह कह सकता हूं कि यहां बहुत बदलाव आया है, यहां की जो सारी व्यवस्थाएं हैं. यहां की जो स्वच्छता है, एक बहुत ही अच्छा वातावरण तैयार करती है. वैसे भी ब्रज की सारी भूमि भक्ति के लिए तो बहुत ही प्रसिद्ध है. वही भक्ति का अनुभव और अनुभूति मेने यहां पर प्राप्त की है'.

वही शरद पवार और अजीत पवार की मीटिंग पर उन्होंने कहा कि 'इन सब चीजों को छोड़ दीजिए. भगवान के चरणों में आए हैं, इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है. दोबारा से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि भगवान से थोड़ी ना कुछ मांगते हैं और राजनीति के लिए तो कुछ भी नहीं मागते हैं. भगवान से केवल इतना ही मांगा कि हमारा देश आगे जाए.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में गोवर्धन पूजा की धूम, गिरिराज जी को अर्पित किये 56 भोग

इसे भी पढ़ें-वनवास काल में 14 साल तक कंद मूल खाने वाले रामलला को अयोध्या के लोगों ने खिलाए 56 प्रकार के व्यंजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.