मथुरा: चतु संप्रदाय के महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज विपक्ष पर जमकर बिफरे. उन्होंने कहा कि विपक्ष देश को बदनाम कर रहा है, वोट की राजनीति के चलते लोगों को गुमराह किया जा रहा है, 'विपक्ष उल्लू का प** है'.
उन्होंने कहा कि लगातार नूपुर शर्मा के बयान को लेकर बवाल हो रहा है. बहुत से लोग देश के लिए और सनातन धर्म के लिए जहर उगलते हैं. आज तक उनके बयानों को लेकर क्यों गिरफ्तारी नहीं हुई क्यों बवाल नहीं हुआ. सभी हिंदू और साधु संत नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा कि हमारे एजेंडे में अयोध्या काशी विश्वनाथ और श्री कृष्ण मंदिर है. अयोध्या और काशी विश्वनाथ का काम चल रहा है, अब श्री कृष्ण जन्म भूमि की बारी है.
फूलडोल बिहारी दास महाराज ने बताया कि हमारे यहां विश्व हिंदू मार्गदर्शक मंडल उच्च अधिकारी समिति है. विश्व हिंदू परिषद के निर्णय का मैं भी सदस्य हूं. उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी समिति के संतो, सीएम योगी और पीएम मोदी शभी का अंतिम निर्णय है कि सबसे पहले राम जन्मभूमि तैयार हो. इसके बाद काशी विश्वनाथ और फिर कृष्ण जन्म भूमि को तैयार किया जाएगा, जिसकी लड़ाई अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह लड़ रहे हैं. उन्होंने महेंद्र प्रताप सिंह और उनके साथ खड़ी जनता को भी शुभकामनाएं दी हैं.
यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बुलडोजर के साथ फ्लैग मार्च पर विपक्ष का वार, सरकार दहशत फैला रही है
वहीं, विपक्षियों पर निशाना साधते हुए महंत फूलडोल बिहारी दास महाराज ने कहा कि विश्व में सब जानते हैं कि विपक्षी उल्लू के *** हैं. इस मुद्दों को मामला बनाकर वह सिर्फ और सिर्फ देश के हिंदुत्व का अपमान करने के साथ ही षड्यंत्र रच रहे हैं, क्योंकि सब जानते है कि बाबर और हिमायूं लुटेरा था. औरंगजेब ने सभी मंदिरों को तोड़ा हैं. लेकिन फिर भी वह लोग वोट की राजनीति में इस मामले को तूल देकर जनता को लुभाना चाहते हैं.
फूलडोल बिहारी दास महाराज ने कहा कि आप देख रहे हैं वर्तमान सरकार नवयुवकों को कितना रोजगार दे रही है, ट्रेनिंग दे रही है ट्रेनिंग के बाद आगे वह सैनिक में भी भर्ती हो सकते हैं. 4 साल का रोजगार होगा. 15 से 20 लाख रुपये मिलेंगे तो इस पर बवाल का क्या अर्थ है. लेकिन विपक्ष जनता को गुमराह कर रही है, जिससे देश बदनाम हो रहा है.
वहीं, मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिसने राम जन्मभूमि मामले में कितने हिंदुओं को मारा है, वो आज के युवाओं और देश की रक्षा क्या करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं देश के युवकों से प्रार्थना करता हूं कि देश की रक्षा के लिए समाज की रक्षा के लिए आगे आएं और जो भी राष्ट्र का विद्रोह करता है. उसका बहिष्कार करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप