मथुरा: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास मंगलवार देर शाम मथुरा पहुंचे. यहां वे कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के नजदीक बने श्रीराम सीता मंदिर पहुंचे. महंत नृत्य गोपाल दास ने बताया कि मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. मोदी हैं, योगी हैं, अब मंदिर निर्माण शुरू हो गया है. शिलान्यास भी हो चुका है. मथुरा-काशी पर उन्होंने कहा कि मथुरा में कोई आंदोलन नहीं होगा. मंदिर अपनी जगह है. मस्जिद अपनी जगह है. मथुरा-काशी के विषय पर उन्होंने कहा कि सब जगह मोक्ष देने वाली हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या के बाद मथुरा का नंबर है. अब अयोध्या के बाद मथुरा-हरिद्वार इसी क्रम से.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास महाराज जन्माष्टमी मनाने के लिए मंगलवार को मथुरा पहुंचे. महंत नृत्य गोपाल दास से पूछा गया कि बुधवार को जन्माष्टमी है. कोरोना काल में किस तरह से जन्माष्टमी मनाई जाएगी, तो उन्होंने बोला कि हम यहां आए हैं. यह आप लोग जानें आपका काम जाने. हम क्या कह सकते हैं. हम तो आपके यहां आए हैं जन्माष्टमी मनाने. अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से पूछा गया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान का सरयू के जल से अभिषेक होगा तो महाराज श्री ने कहा कि सरयू का जल हो या यमुना का जल हो. कोई भी जल हो अभिषेक होना चाहिए.
माता-पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म
महंत नृत्य गोपाल दास से कहा गया कि बीते सोमवार को वृंदावन में साधु-संतों ने बैठक की है. साधु-संतों ने आपका नेतृत्व मांगा है तो उन्होंने कहा कि साधु महात्मा जहां याद करेंगे, वहां जाएंगे. उनकी आज्ञा का पालन करेंगे. मथुरा आंदोलन के सवाल पर महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि कोई आंदोलन नहीं होगा मथुरा में. आंदोलन की क्या जरूरत है. आंदोलन किस लिए और क्यों. महंत नृत्य गोपाल दास से पूछा गया कि मंदिर-मस्जिद के मसले को किस तरह से निपटाया जाएगा तो उन्होंने कहा कि निपटा हुआ है. मस्जिद अपनी जगह है. मंदिर अपनी जगह है. इसमें निपटाने का क्या है. सब निपटा हुआ है. उन्होंने कहा कि मथुरा में किसी भी प्रकार का कोई आंदोलन नहीं होगा. मंदिर निर्माण के बारे में उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण प्रारंभ हो गया है. मोदी हैं योगी हैं. उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि माता-पिता की सेवा करें, यही सबसे बड़ा धर्म है. यही सबसे बड़ा कर्म है. माता-पिता गुरु आज्ञा का पालन करना ही सबसे बड़ा धर्म और कर्म है.