ETV Bharat / state

महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज का एलान- सावन के आखिरी सोमवार को ज्ञानवापी में करेंगे जलाभिषेक - श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम गोस्वामी अखाड़ा

महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज ने ज्ञानवापी परिसर में मौजूद कथित शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का एलान किया है. महंत ने एलान किया कि सावन के आखिरी सोमवार को वह ज्ञानवापी में जलाभिषेक करेंगे.

महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज
महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 8:32 PM IST

मथुरा : श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम गोस्वामी अखाड़ा के महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज ने ज्ञानवापी परिसर में मौजूद कथित शिवलिंग का जलाभिषेक करने का एलान किया है. महामंडलेश्वर ने ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने के लिए मथुरा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जलाभिषेक करने की मांग की है. महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि उन्हें सपने में महादेव ने दर्शन दिए हैं. सपने में महादेव ने उनसे कहा कि तुम्हें सावन के आखिरी सोमवार को ज्ञानवापी में जलाभिषेक करना है. महामंडलेश्वर ने चेतावनी दी है कि सपने को साकार करने के लिए वह किसी भी हालत में ज्ञानवापी में सावन के आखिरी सोमवार को जल अभिषेक करेंगे. धर्मेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि अगर उन्हें जलाभिषेक करने से रोका जाएगा, तो उनके साथ 18 लाख नागा साधु हैं. वह किसी भी परिस्थितियों में जलाभिषेक करेंगे.


महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि सोमवार की सुबह 4:15 बजे उन्हें सपना आया था. सपने में देवों के देव महादेव ने उनको चेतावनी दी, कि सावन के आखिरी सोमवार को सूर्य उदय के बाद ज्ञानवापी में जलाभिषेक करना है. उन्होंने कहा कि काशी में ज्ञानवापी विश्वेश्वर महादेव के इस संपकल्प को वह पूरा करेंगे. महंत ने कहा कि हमने पीएम मोदी की एक वीडियो देखी, जिसमें वह कह रहे हैं कि सपना साकार करने के लिए सामर्थ होना चाहिए. जो सपने साकार नहीं कर पाते हैं, वह मूर्ख होते हैं. धर्मेंद्र गिरी ने कहा कि आज अचानक हमने पेपर में पढ़ा कि हमारे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी कहा है कि धर्म के लिए आवाज बुलंद करना जरूरी है.

जानकारी देते महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज

महंत धर्मेंद्र गिरी ने कहा कि इन सभी बातों को आधार मानकर व सपने को पूरा करने के लिए वह सावन के आखिरी सोमवार(15 अगस्त 2022) को सूर्योदय के बाद ज्ञानवापी विश्वेश्वर महादेव का काशी में जलाभिषेक करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि मथुरा जिलाधिकारी उनकी बात नहीं सुनेंगे, तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगें. महंत धर्मेंद्र गिरी ने चेतावनी दी है कि अगर सीएम योगी उनकी मदद नहीं करेंगे, तो 18 लाख नागा साधुओं के साथ वह जलाभिषेक अवश्य करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने धर्म की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. अब वह दिन आ गया है कि हमें अपने आप को जगाकर और हिंदुत्व को जगाकर हिंदुत्व की रक्षा करनी है. हिंदुत्व की रक्षा के लिए वह अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं.

जलाभिषेक करने के लिए धर्मेंद्र गिरी ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
जलाभिषेक करने के लिए धर्मेंद्र गिरी ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

महंत बोले- धर्म की रक्षा करना सभी का अधिकार
महामंडलेश्वर आचार्य धर्मेंद्र गिरी ने कहा कि धर्म की रक्षा करने का सभी को अधिकार है. हमारे शंकराचार्य श्री वासुदेव रमन सरस्वती महाराज का आदेश है कि अगर आप धर्म की रक्षा करेंगे. तभी इस पद पर बने रहेंगे. नहीं तो आपको कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हम अपने पद और अपने धर्म की रक्षा के लिए वह सभी कार्य करेंगे, जो धर्म के पक्ष में है.

इसे पढ़ें- गुरमीत राम रहीम का पैरोल खत्म, कड़ी सुरक्षा में हरियाणा पुलिस ले गई अपने साथ

मथुरा : श्री शंकराचार्य सनातन दशनाम गोस्वामी अखाड़ा के महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज ने ज्ञानवापी परिसर में मौजूद कथित शिवलिंग का जलाभिषेक करने का एलान किया है. महामंडलेश्वर ने ज्ञानवापी में जलाभिषेक करने के लिए मथुरा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जलाभिषेक करने की मांग की है. महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि उन्हें सपने में महादेव ने दर्शन दिए हैं. सपने में महादेव ने उनसे कहा कि तुम्हें सावन के आखिरी सोमवार को ज्ञानवापी में जलाभिषेक करना है. महामंडलेश्वर ने चेतावनी दी है कि सपने को साकार करने के लिए वह किसी भी हालत में ज्ञानवापी में सावन के आखिरी सोमवार को जल अभिषेक करेंगे. धर्मेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि अगर उन्हें जलाभिषेक करने से रोका जाएगा, तो उनके साथ 18 लाख नागा साधु हैं. वह किसी भी परिस्थितियों में जलाभिषेक करेंगे.


महामंडलेश्वर महंत धर्मेंद्र गिरी ने बताया कि सोमवार की सुबह 4:15 बजे उन्हें सपना आया था. सपने में देवों के देव महादेव ने उनको चेतावनी दी, कि सावन के आखिरी सोमवार को सूर्य उदय के बाद ज्ञानवापी में जलाभिषेक करना है. उन्होंने कहा कि काशी में ज्ञानवापी विश्वेश्वर महादेव के इस संपकल्प को वह पूरा करेंगे. महंत ने कहा कि हमने पीएम मोदी की एक वीडियो देखी, जिसमें वह कह रहे हैं कि सपना साकार करने के लिए सामर्थ होना चाहिए. जो सपने साकार नहीं कर पाते हैं, वह मूर्ख होते हैं. धर्मेंद्र गिरी ने कहा कि आज अचानक हमने पेपर में पढ़ा कि हमारे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने भी कहा है कि धर्म के लिए आवाज बुलंद करना जरूरी है.

जानकारी देते महामंडलेश्वर धर्मेंद्र गिरी महाराज

महंत धर्मेंद्र गिरी ने कहा कि इन सभी बातों को आधार मानकर व सपने को पूरा करने के लिए वह सावन के आखिरी सोमवार(15 अगस्त 2022) को सूर्योदय के बाद ज्ञानवापी विश्वेश्वर महादेव का काशी में जलाभिषेक करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि मथुरा जिलाधिकारी उनकी बात नहीं सुनेंगे, तो वह मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेंगें. महंत धर्मेंद्र गिरी ने चेतावनी दी है कि अगर सीएम योगी उनकी मदद नहीं करेंगे, तो 18 लाख नागा साधुओं के साथ वह जलाभिषेक अवश्य करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपने धर्म की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. अब वह दिन आ गया है कि हमें अपने आप को जगाकर और हिंदुत्व को जगाकर हिंदुत्व की रक्षा करनी है. हिंदुत्व की रक्षा के लिए वह अपनी जान देने के लिए भी तैयार हैं.

जलाभिषेक करने के लिए धर्मेंद्र गिरी ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र
जलाभिषेक करने के लिए धर्मेंद्र गिरी ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

महंत बोले- धर्म की रक्षा करना सभी का अधिकार
महामंडलेश्वर आचार्य धर्मेंद्र गिरी ने कहा कि धर्म की रक्षा करने का सभी को अधिकार है. हमारे शंकराचार्य श्री वासुदेव रमन सरस्वती महाराज का आदेश है कि अगर आप धर्म की रक्षा करेंगे. तभी इस पद पर बने रहेंगे. नहीं तो आपको कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हम अपने पद और अपने धर्म की रक्षा के लिए वह सभी कार्य करेंगे, जो धर्म के पक्ष में है.

इसे पढ़ें- गुरमीत राम रहीम का पैरोल खत्म, कड़ी सुरक्षा में हरियाणा पुलिस ले गई अपने साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.