मथुरा: थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा शुक्रवार को 35000 लीटर शराब को नष्ट कराया गया. नष्ट की गई शराब की कीमत बाजार में लगभग एक करोड़ दस लाख रुपए बताई जा रही है. यह कार्रवाई छाता के उप जिलाधिकारी निर्देश के अनुसार, थाना शेरगढ़ पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में की गई.
पुलिस ने नष्ट की अवैध शराब
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा नशा कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
- जिसके तहत पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में अवैध शराब सहित तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है.
- इसी घटना में.शेरगढ़ थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को उप जिलाधिकारी छाता के निर्देशानुसार, टीम गठित की गई.
- क्षेत्र अधिकारी छाता जगदीश कालीरमन व आबकारी अधिकारियों की मौजूदगी में 35 हजार लीटर पुलिस द्वारा जप्त की गई शराब को नष्ट किया गया.
- इस शराब की कीमत बाजार में एक करोड़ दस लाख रुपये बताई जा रही है.
मथुरा की थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा जप्त की गई 35 हजार लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. शराब की कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये बताई जा रही है. शराब को नष्ट करने की कार्रवाई क्षेत्र अधिकारी छाता जगदीश कालीरमन व आबकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा की गई.