मथुरा: जनपद में प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपाल 10 दिसंबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठ गए हैं. लेखपालों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना चलता रहेगा.
- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपाल धरने पर बैठे हैं.
- एसीपी विसंगति, वेतन उच्चीकरण, पेंशन विसंगति, मोटरसाइकिल भत्ता, पदोन्नति आदि मांगों को लेकर लेखपाल धरने पर बैठे हैं.
- लेखपालों का कहना है कि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो 26 तारीख को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा.
तहसील अध्यक्ष मोहन स्वरूप शर्मा का कहना है कि 2016 से अपनी मांगों को लेकर लेखपालों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन हमारी मांगें मानी नहीं जा रही हैं. लेखपालों द्वारा संपूर्ण कार्य का बहिष्कार कर धरना शुरू कर दिया गया है.