मथुरा: राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम के साथ शाम 4:00 बजे लट्ठमार होली खेली जाएगी. बरसाना में नंदगांव के हुरियारे बरसाना की हुरियारिन रंगीली गलियों में लट्ठमार होली खेलेगी. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं. बरसाना में होली के रसिया गीतों पर श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आ रहे हैं.
बरसाना में आज खेली जाएगी लट्ठमार होली. बरसाना में खेली जाएगी लट्ठमार होलीबरसाने में विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली शाम 4:00 बजे के बाद हर्षोल्लास के साथ खेली जाएगी. लट्ठमार होली देखने के लिए दूरदराज से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं ,वहीं विदेशी सैलानी भी लट्ठमार होली के रंग देखने के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन ने लट्ठमार होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं.
5 मार्च को नंद गांव के नंद भवन में खेली जाएगी लट्ठमार होलीबरसाना में चारों तरफ होली का नजारा देखने को मिल रहा है. होली के रंग में श्रद्धालु झूमते नाचते गाते नजर आ रहे हैं. ऐसी मान्यता है कि बरसाने में लट्ठमार होली देखने के लिए स्वयं स्वर्गलोक से देवी-देवता धरती पर पधारते हैं और लट्ठमार होली का अद्भुत आनंद लेते हैं. 5 मार्च को नंद गांव के हुरियारे बरसाना की हुरियारिनों के साथ नंद गांव के नंद भवन में लट्ठमार होली खेलेंगे.
इसे भी पढ़ें- ब्रज दूल्हा की अनुमति के बिना नहीं होती बरसाना की लट्ठमार होली