मथुरा : राधा रानी की जन्मस्थली बरसाना में गुरुवार को लड्डूमार होली धूमधाम से खेली गई. इसी क्रम में अब शुक्रवार को बरसाना में लठामार होली खेली जाएगी. ऐसे में गुरूवार को बरसाना के ग्वाले नंदगांव पहुंचे और उन्होंने गोपियों को बरसाना में लठामार होली का आमंत्रण दिया.
पांच हजार वर्ष पूर्व से चली आ रही लठामार होली बरसाना में भव्य तरीके से खेली जाती है. इस दौरान बरसाना की रंगीली गलियों से निकलते हुए गोपियां ग्वालबालों पर लठ बरसाती हैं और ग्वाल अपने बचाव में ढाल से बचाव करते हैं.
विश्वविख्यात लठामार होली को देखने के लिए देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बरसाना आते हैं. इस दौरान बरसाना क्षेत्र को तीन जोन और नौ सेक्टरों में बांटा गया है. लठामार होली को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.