ETV Bharat / state

Lathmar Holi 2023: बरसाना में लट्ठमार होली की धूम, महिलाओं ने पुरुषों पर बरसाई लठियां - मथुरा में होली की धूम

ब्रज में होली का उत्सव जारी है. राधा रानी के बरसाने में लट्ठमार होली (Lathmar Holi 2023) खेली गई. होली का ये अंदाज राधा रानी के प्रेम का प्रतीक माना गया है. इसमें बरसाने की महिलाएं मजाकियां अंदाज में पुरुषों पर लाठी बरसाती हैं. जबकि ग्वाले बने पुरुष ढाल से खुद की रक्षा करते हैं. सब लोग खुशी से इस रस्म का पूरा आनंद उठाते हैं. चलिए जानते है क्या है इसके पीछे मान्यता...

ब्रज में होली
ब्रज में होली
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:29 PM IST

बरसाना में लट्ठमार होली की धूम

मथुरा: नंद बाबा के नंद चौक में बरसाना के हुरियारे और नंद गांव की गोपियां ने बुधवार को विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली हर्ष उल्लास के साथ खेली. बरसाना के गोस्वामी समाज के लोग शाम 4:00 बजे नंद बाबा मंदिर में पहुंचे और संयुक्त समाज गायन के बाद नंद चौक पर आकर लट्ठमार होली का भव्य नजारा देखने को मिला. नंदगांव की गोपियां आज प्रेम भाव के साथ लाठिया बरसाती हुई नजर आई. जबकि कल मंगलवार को बरसाना में रंगीली गलियों में लठ्ठामार होली खेली गई थी.

etv bharat
लट्ठमार होली की तैयारी

नंद गांव में लट्ठमार होली खेली गई
बरसाना के हुरियारे राधा रानी की सखियों के रूप में बुधवार शाम 4:00 बजे नंदगांव पहुंचे. नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद नंद गांव और बरसाना गोस्वामी समाज के लोगों ने पारंपरिक समाज गायन गया. साथ ही ग्वाला की टोलियां रंगीली गलियों में पहुंचे और नंद चौक पर लट्ठमार होली का भव्य नजारा देखने को मिला. नंद चौक पर गोपिओं के साथ प्रेम भाव की लठमार होली खेली गई. इस नजारे को देखने के लिए कहा जाता है कि स्वर्गलोक से देवी-देवता किसी न किसी रूप में धरती लोके पर पधारते हैं और लठ मार होली का आनंद लेते हैं.

etv bharat
बरसाना में लट्ठमार होली

बरसाना हुरियारे नंदगांव में पहुंचे
बरसाना के हुरियारे अपनी पारंपरिक परिवेश धारण किए हुए धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए नंदगांव पहुंचते है. मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे नंदगांव की रंगीली गलियों से होकर गुजरते हैं. तो हुरियारिन प्रेम भाव की लाठियां बरसाती है.

etv bharat
लट्ठमार होली का आयोजन

नंदगांव की रंगीली गलियों में हुरियारिन करती है स्वागत
बरसाना के हुरियारे नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद रंगीली गलियों में हुरियारिन भव्य स्वागत किया जाता है. राधा कृष्ण का प्रेम का प्रतीक लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जाएगी नंदगांव की हुरियारिन ने हुरियारे पर प्रेम की लाठियां बरसाती है. इस नजारे को देखने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंचे थे.

etv bharat
मथुरा में होली का रंग

बरसाना के हुरियारों ने मांगा नंद गांव में फगुआ
बरसाना में लठ मार होली खेलने के लिए नंदगांव के सखा कृष्ण रुपी भेष में लठमार होली खेलने के लिए पहुंचते है. दूसरे दिन बरसाना के हुरियारे राधा रानी की सखियों के रूप में अपना फगुआ मांगने के लिए नंदगांव पहुंचते हैं. नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद लट्ठ मार होली खेली जाती है.

etv bharat
ढाल लेते हुए पुरुष

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. नंदगांव कस्बे में सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. नंदगांव कस्बे के सभी चौराहा गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल पीएसी तैनात की गई थी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए खोया पाया केंद्र भी जिला प्रशासन ने बनाया.

यह भी पढ़ें- Kanpur Municipal Corporation अब वसूलेगा कूड़े पर टैक्स, उद्यमी बोले-नहीं देंगे

बरसाना में लट्ठमार होली की धूम

मथुरा: नंद बाबा के नंद चौक में बरसाना के हुरियारे और नंद गांव की गोपियां ने बुधवार को विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली हर्ष उल्लास के साथ खेली. बरसाना के गोस्वामी समाज के लोग शाम 4:00 बजे नंद बाबा मंदिर में पहुंचे और संयुक्त समाज गायन के बाद नंद चौक पर आकर लट्ठमार होली का भव्य नजारा देखने को मिला. नंदगांव की गोपियां आज प्रेम भाव के साथ लाठिया बरसाती हुई नजर आई. जबकि कल मंगलवार को बरसाना में रंगीली गलियों में लठ्ठामार होली खेली गई थी.

etv bharat
लट्ठमार होली की तैयारी

नंद गांव में लट्ठमार होली खेली गई
बरसाना के हुरियारे राधा रानी की सखियों के रूप में बुधवार शाम 4:00 बजे नंदगांव पहुंचे. नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद नंद गांव और बरसाना गोस्वामी समाज के लोगों ने पारंपरिक समाज गायन गया. साथ ही ग्वाला की टोलियां रंगीली गलियों में पहुंचे और नंद चौक पर लट्ठमार होली का भव्य नजारा देखने को मिला. नंद चौक पर गोपिओं के साथ प्रेम भाव की लठमार होली खेली गई. इस नजारे को देखने के लिए कहा जाता है कि स्वर्गलोक से देवी-देवता किसी न किसी रूप में धरती लोके पर पधारते हैं और लठ मार होली का आनंद लेते हैं.

etv bharat
बरसाना में लट्ठमार होली

बरसाना हुरियारे नंदगांव में पहुंचे
बरसाना के हुरियारे अपनी पारंपरिक परिवेश धारण किए हुए धोती कुर्ता, बगल बंदी, सर पर टोपी और हाथ में ढाल लिए नंदगांव पहुंचते है. मंदिर में दर्शन करने के बाद हुरियारे नंदगांव की रंगीली गलियों से होकर गुजरते हैं. तो हुरियारिन प्रेम भाव की लाठियां बरसाती है.

etv bharat
लट्ठमार होली का आयोजन

नंदगांव की रंगीली गलियों में हुरियारिन करती है स्वागत
बरसाना के हुरियारे नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद रंगीली गलियों में हुरियारिन भव्य स्वागत किया जाता है. राधा कृष्ण का प्रेम का प्रतीक लट्ठमार होली हर्षोल्लास के साथ खेली जाएगी नंदगांव की हुरियारिन ने हुरियारे पर प्रेम की लाठियां बरसाती है. इस नजारे को देखने के लिए दूर दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु नंदगांव पहुंचे थे.

etv bharat
मथुरा में होली का रंग

बरसाना के हुरियारों ने मांगा नंद गांव में फगुआ
बरसाना में लठ मार होली खेलने के लिए नंदगांव के सखा कृष्ण रुपी भेष में लठमार होली खेलने के लिए पहुंचते है. दूसरे दिन बरसाना के हुरियारे राधा रानी की सखियों के रूप में अपना फगुआ मांगने के लिए नंदगांव पहुंचते हैं. नंद बाबा मंदिर में दर्शन करने के बाद लट्ठ मार होली खेली जाती है.

etv bharat
ढाल लेते हुए पुरुष

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लठमार होली को लेकर जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम. नंदगांव कस्बे में सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. नंदगांव कस्बे के सभी चौराहा गलियों पर अतिरिक्त पुलिस बल पीएसी तैनात की गई थी. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो उसके लिए खोया पाया केंद्र भी जिला प्रशासन ने बनाया.

यह भी पढ़ें- Kanpur Municipal Corporation अब वसूलेगा कूड़े पर टैक्स, उद्यमी बोले-नहीं देंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.