मथुरा: जनपद में नगर पंचायत महावन क्षेत्र में दबंगों द्वारा करोड़ों रुपये की कब्जा की हुई भूमि को प्रशासन ने मुक्त कराया गया. लंबे समय से दबंगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ था. इसके बाद प्रशासन ने एक टीम गठित की. टीम ने सारी सरकारी भूमियों को चिह्नित किया, जिन पर दबंगों ने कब्जा किया हुआ था. इसके बाद प्रशासन ने पुलिस बल के साथ दबंगों से करोड़ों रुपये की भूमि को मुक्त कराकर सरकारी कब्जे में लिया.
दरअसल प्रशासन को लगातार शिकायत मिल रही थी कि महावन नगर पंचायत क्षेत्र में दबंगों ने करोड़ों रुपये की भूमि पर अवैध रूप से जबरन कब्जा किया हुआ है. इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और दबंगों से करोड़ों रुपये की सरकारी भूमि को मुक्त कराया. उप जिलाधिकारी जग प्रवेश ने बताया कि महावन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार द्वारा मुझे लगभग 10 दिन पूर्व एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि महावन नगर पंचायत में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा है.
मामले का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा एक टीम गठित की गई. टीम ने पिछले 7 दिन में सर्वे कर नक्शे के आधार पर उन सभी सरकारी भूमियों को चिह्नित किया, जिस पर जबरन दबंगों का कब्जा था. लगभग 15 बीघा भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है. इस भूमि की कीमत सर्किल रेट के हिसाब से 17 करोड़ तीन लाख रुपये के आस-पास है.