मथुरा : जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत छोटे बाजार में रहने वाली महिला अधिवक्ता अलका शर्मा के घर के पास रोजाना कुछ लोग शराब पिया करते थे. जिसको लेकर महिला अधिवक्ता ने युवकों को कई बार डांटा. इससे गुस्साए दो युवकों ने देर रात पिस्टल लेकर महिला अधिवक्ता के घर आ धमके, वहीं सारा घटनाक्रम अधिवक्ता के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
यह है पूरा मामला:
- महिला अधिवक्ता सदर बाजार थाना के छोटे बाजार में रहती है.
- युवकों को रात को रोजाना घर के बाहर शराब पीने को लेकर फटकारा था.
- अधिवक्ता की बात पर भड़के शराबी पिस्टल लेकर महिला के घर पहुंच गए.
- महिला का भाई घर में जग रहा था जिससे बदमाश कोई घटना को अंजाम नहीं दे पाए.
वहीं महिला अधिवक्ता का कहना है कि मैंने युवकों को शराब पीने से मना किया, जिसके कारण उन्होंंने मुझे धमकी भी दी कि जिस तरह से महिला पुलिस कर्मी के साथ तेजाब कांड हुआ है, उसी तरह से तेरे साथ भी करेंगे, तेरी सारी वकालत निकाल देंगे.