मथुरा: राधा-रानी की जन्मस्थली बरसाना में लड्डू मार होली मंगलवार शाम 4:00 बजे धूमधाम के साथ खेली जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बरसाना राधा-रानी मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचे. वह मंदिर परिसर में लड्डू मार होली खेलेंगे. सीएम के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले.
बरसाना राधा रानी मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ पड़ी है. मंदिर में दूरदराज से आए श्रद्धालु होली को रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं. पंजाब से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि हम लोग कई सालों से राधा रानी बरसाना होली देखने के लिए यहां आते हैं. इस बार भी बरसाना में लड्डू मार होली देखने का सौभाग्य मिला है. कल हमलोग लठमार होली खेलेंगे. मंदिर परिसर में होली के गीतों और ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु नाचते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बरसाना में माताजी गोशाला में चिकित्सालय का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी
नंद गांव के हुरियारे बरसाना राधा रानी मंदिर में कल लठमार होली के लिए आमंत्रण देने आते हैं. नंद गांव के हुरियारों का स्वागत बरसाना के लोग लड्डू देकर करते हैं. इसीलिए बरसाना में लड्डू मार होली खेली जाएगी. 4 मार्च को बरसाना में नंद गांव के हुरियारे बरसाना की हुरियारिन रंगीली चौक पर लठमार होली खेलेंगे.