मथुरा: बस्ती के रहने वाले मनोज कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ वृंदावन थाना क्षेत्र में किराए पर रहकर मजदूरी का कार्य करते थे. मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आश्रम की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मनोज कुमार की मौत हो गई थी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत
- बीते मंगलवार को तीसरी मंजिल से गिरकर मनोज कुमार की मौत हो गई थी.
- मृतक मनोज कुमार वृंदावन थाना क्षेत्र में मजदूरी का कार्य शुरू किया था.
- मंगलवार को मनोज कुमार के अन्य साथी कमरे में खाना बना रहे थे.
- इसी दौरान मनोज कुमार की छत से नीचे गिर गए.
- आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
- इलाज के दौरान मनोज कुमार की मौत हो गई.
- वहीं इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.