मथुरा: वृंदावन स्थित प्राचीन राधावल्लभ मंदिर में रविवार से खिचड़ी महोत्सव का शुभारंभ हो गया. इस महोत्सव में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर अपने आपको धन्य किया और यह महोत्सव एक माह तक चलेगा.
राधावल्लभ लाल को शीत लहर से बचाने के लिए खिचड़ी के माध्यम से गर्माहट लाने का प्रयास किया जाता हैं, जिससे कि भगवान को सर्द मौसम से बचाया जा सके.
खिचड़ी महोत्सव का किया गया शुभारंभ
- वृंदावन में स्थित राधावल्लभ मंदिर में रविवार से खिचड़ी महोत्सव का शुभारंभ किया गया.
- दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ हुई थी.
- ठाकुर राधावल्लभ लाल को शीत लहर से बचाने के लिए खिचड़ी के माध्यम से गर्माहट लाने के प्रयास किया जाता हैं.
- इस खिचड़ी महोत्सव में ठाकुर जी एक माह तक भक्तों को अलग-अलग रूपों में दर्शन देकर कृतार्थ करते हैं.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: राधा रानी के ननिहाल में 3100 दीपों से दीपदान, देश में अमन चैन के लिए मांगी दुआ