ETV Bharat / state

लखनऊ में BJP मुख्यालय के बाहर लगा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पोस्टर, साथ में अपर्णा की तस्वीर - POSTER OF MULAYAM SINGH YADAV

तीन दिन बाद ही हैं उपचुनाव, पोस्टर से सपा कार्यकर्ताओं में है नाराजगी.

लखनऊ में BJP मुख्यालय के बाहर लगा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पोस्टर.
लखनऊ में BJP मुख्यालय के बाहर लगा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पोस्टर. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 8:27 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी के बीच रविवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर अद्भुत नजारा सामने आया. यहां कई भाजपा नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी के स्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने वाला एक होर्डिंग लगाया गया है. इसमें मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ मुख्य रूप से महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी नजर आ रही हैं. अपर्णा मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू हैं.

3 दिन बाद ही उपचुनाव होने हैं. रविवार को लखनऊ में भाजपा मुख्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की होर्डिंग लगाई गई. इसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. होर्डिंग में मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव की तस्वीर भी है. होर्डिंग पर लिखा है- श्रद्धेय नेताजी को 85वीं जयंती पर शत-शत नमन. इस पोस्टर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे के बाद वैसे ही पोस्टर पॉलिटिक्स तेज है. इस बीच भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर ने सरगर्मी बढ़ा दी है.

नेताजी का पोस्टर बीजेपी दफ्तर के बाहर लगाए जाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी भी जताई है. वहीं, बीजेपी ने इसे अपर्णा यादव की व्यक्तिगत श्रद्धांजलि बताया है. गौरतलब है कि इस समय भारतीय जनता पार्टी मुलायम सिंह यादव के परिवार के ऐसे सदस्यों को अपने साथ जोड़ रही है, जो लंबे समय से सपा से नाराज चल रहे थे. इनमें से एक धर्मेंद्र यादव के बहनोई को पार्टी करहल विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा रही है.इस बीच में मुलायम सिंह यादव से संबंधित होर्डिंग का भाजपा कार्यालय के बाहर लगने को लेकर बीजेपी की यादव पॉलिटिक्स से जोड़कर कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- PDA से घबराई योगी सरकार, जो चुनाव टालेंगे वो हारेंगे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी के बीच रविवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय के बाहर अद्भुत नजारा सामने आया. यहां कई भाजपा नेताओं के साथ समाजवादी पार्टी के स्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने वाला एक होर्डिंग लगाया गया है. इसमें मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ मुख्य रूप से महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव भी नजर आ रही हैं. अपर्णा मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू हैं.

3 दिन बाद ही उपचुनाव होने हैं. रविवार को लखनऊ में भाजपा मुख्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की होर्डिंग लगाई गई. इसमें उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. होर्डिंग में मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव की तस्वीर भी है. होर्डिंग पर लिखा है- श्रद्धेय नेताजी को 85वीं जयंती पर शत-शत नमन. इस पोस्टर से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे के बाद वैसे ही पोस्टर पॉलिटिक्स तेज है. इस बीच भाजपा मुख्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर ने सरगर्मी बढ़ा दी है.

नेताजी का पोस्टर बीजेपी दफ्तर के बाहर लगाए जाने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है. सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस पर नाराजगी भी जताई है. वहीं, बीजेपी ने इसे अपर्णा यादव की व्यक्तिगत श्रद्धांजलि बताया है. गौरतलब है कि इस समय भारतीय जनता पार्टी मुलायम सिंह यादव के परिवार के ऐसे सदस्यों को अपने साथ जोड़ रही है, जो लंबे समय से सपा से नाराज चल रहे थे. इनमें से एक धर्मेंद्र यादव के बहनोई को पार्टी करहल विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ा रही है.इस बीच में मुलायम सिंह यादव से संबंधित होर्डिंग का भाजपा कार्यालय के बाहर लगने को लेकर बीजेपी की यादव पॉलिटिक्स से जोड़कर कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले- PDA से घबराई योगी सरकार, जो चुनाव टालेंगे वो हारेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.