ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर में 2 लोगों की मौत मामले की जांच शुरू, पूर्व DGP सुलखान सिंह ने किया निरीक्षण - Investigation started in two people death case

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी (shri krishna janmashtami) के दिन हुई 2 लोगों की मौत के मामले की जांच शुरू हो गई है. यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता वाली समिति इस मामले की जांच कर रही है.

पूर्व DGP सुलखान सिंह ने किया बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण
पूर्व DGP सुलखान सिंह ने किया बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 5:16 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 10:12 PM IST

मथुरा : विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर(world famous banke bihari temple) में हुई 2 लोगों की मौत की जांच शुरू हो गई है. यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई समिति इस मामले की जांच कर रही है. जांच-पड़ताल करने के लिए बुधवार को जांच समिति के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह(Former DGP Sulkhan Singh) बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद गोस्वामी व मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत करके जानकारी जुटाई.

मंदिर का निरीक्षण करने के बाद सुलखान सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हम मुख्य तीन बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं कि हादसा क्यों हुआ, हादसे का दोषी कौन है, ऐसे हादसे दोबारा न हों इसके लिए क्या व्यवस्था होनी चाहिए. जांच समिति के अध्यक्ष सुलखान सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में घटना का कारण, व्यवस्था की जवाबदेही और तीसरा इस तरह की घटनाएं ना हो उसके लिए क्या सुझाव है व उपाय हैं, इन बिंदुओं पर रिपोर्ट देनी है.

पूर्व DGP सुलखान सिंह ने किया बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण

पूर्व डीजीपी ने बताया कि इस मामले की जांच रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी. इसके बाद सरकार अपना निर्णय लेगी. पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि कमिश्नर के आने के बाद औपचारिक रूप से जांच शुरू की जाएगी. मंदिर परिसर में क्या समस्याएं हो सकती हैं, कितना स्पेस है, आने जाने के लिए कितनी जगह है, इन सभी बिंदुओं से मंदिर के पदाधिकारियों से बातचीत हुई है. कल और परसो 2 दिन तक सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में कोई व्यक्ति कुछ सुझाव देना चाहता है, तो अपनी बात कह सकता है.

15 दिनों में पूरी करनी होगी मंदिर में हुए हादसे की जांच
बांके बिहारी मंदिर में हादसे के दौरान 2 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होने के मामले में बुधवार को जांच समिति मथुरा पहुंच गई. इस हादसे की जांच पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ मंडल कमिश्नर गौरव दयाल के नेतृत्व में की जाएगी. जांच टीम को हादसे की रिपोर्ट 15 दिन में शासन को भेजनी है. कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया मंदिर परिसर में हुए हादसे की जांच के लिए वह मथुरा पहंचे हैं. बांके बिहारी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर की सेवायतो से जानकारी ली जा रही है. घटना का सही कारण क्या था और मंदिर में क्या बदलाव होने चाहिए. इन सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की जाएगी.

इसे पढ़ें- श्रद्धालुओं की मौत के मामले में बांके बिहारी मंदिर के सेवायत ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मथुरा : विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर(world famous banke bihari temple) में हुई 2 लोगों की मौत की जांच शुरू हो गई है. यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में बनाई गई समिति इस मामले की जांच कर रही है. जांच-पड़ताल करने के लिए बुधवार को जांच समिति के अध्यक्ष व पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह(Former DGP Sulkhan Singh) बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और वहां मौजूद गोस्वामी व मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बातचीत करके जानकारी जुटाई.

मंदिर का निरीक्षण करने के बाद सुलखान सिंह ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हम मुख्य तीन बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं कि हादसा क्यों हुआ, हादसे का दोषी कौन है, ऐसे हादसे दोबारा न हों इसके लिए क्या व्यवस्था होनी चाहिए. जांच समिति के अध्यक्ष सुलखान सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट में घटना का कारण, व्यवस्था की जवाबदेही और तीसरा इस तरह की घटनाएं ना हो उसके लिए क्या सुझाव है व उपाय हैं, इन बिंदुओं पर रिपोर्ट देनी है.

पूर्व DGP सुलखान सिंह ने किया बांके बिहारी मंदिर का निरीक्षण

पूर्व डीजीपी ने बताया कि इस मामले की जांच रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी. इसके बाद सरकार अपना निर्णय लेगी. पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने बताया कि कमिश्नर के आने के बाद औपचारिक रूप से जांच शुरू की जाएगी. मंदिर परिसर में क्या समस्याएं हो सकती हैं, कितना स्पेस है, आने जाने के लिए कितनी जगह है, इन सभी बिंदुओं से मंदिर के पदाधिकारियों से बातचीत हुई है. कल और परसो 2 दिन तक सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में कोई व्यक्ति कुछ सुझाव देना चाहता है, तो अपनी बात कह सकता है.

15 दिनों में पूरी करनी होगी मंदिर में हुए हादसे की जांच
बांके बिहारी मंदिर में हादसे के दौरान 2 लोगों की मौत और 9 लोगों के घायल होने के मामले में बुधवार को जांच समिति मथुरा पहुंच गई. इस हादसे की जांच पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह और अलीगढ़ मंडल कमिश्नर गौरव दयाल के नेतृत्व में की जाएगी. जांच टीम को हादसे की रिपोर्ट 15 दिन में शासन को भेजनी है. कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया मंदिर परिसर में हुए हादसे की जांच के लिए वह मथुरा पहंचे हैं. बांके बिहारी मंदिर के प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर की सेवायतो से जानकारी ली जा रही है. घटना का सही कारण क्या था और मंदिर में क्या बदलाव होने चाहिए. इन सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की जाएगी.

इसे पढ़ें- श्रद्धालुओं की मौत के मामले में बांके बिहारी मंदिर के सेवायत ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

Last Updated : Aug 24, 2022, 10:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.