मथुरा : आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को शहर के चौक बाजार के सर्राफा मार्केट में छापेमारी की. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मच गया. जिसके चलते आसपास के सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानें बंद करके चलते बने.
शहर के प्रमुख सर्राफा बाजार में आयकर विभाग की टीम को देखकर सराफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया और सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी. अचानक सर्राफा बाजार में आयकर विभाग की टीम को देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की टीम लोकेश अग्रवाल सर्राफा व्यापारी के यहां पत्रावलिओं को खंगालने के लिए पहुंच थी.
वहीं सर्राफा व्यापारी लोकेश अग्रवाल ने बताया हम टीम का पूरा सहयोग कर रहे हैं. सर्राफा एसोसिएशन बेवजह कोई परेशानी उत्पन्न ना करें, इसलिए पुलिस बल अपनी सुरक्षा के लिए यहां लाया गया है. वही. इस दौरान सर्राफा व्यापारी ने बताया कि कुछ तथाकथित लोग हैं. जो बेवजह उन्हें परेशान कर रहे हैं.