मथुरा : जिले के बलदेव थाना क्षेत्र के छिबऊ गांव में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने 8 महीने बाद कब्र से युवक का शव निकलवाया. इसके बाद शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पत्नी ने पति की हत्या का आराेप लगाया था. पुलिस ने नए सिरे से मामले की जांच शुरू कर दी है.
क्षेत्र अधिकारी महावन आलोक सिंह ने बताया कि छिबऊ गांव का रहने वाला मुनेश नट राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत तंबका गांव में एक ढाबे पर काम करता था. पिछले वर्ष 9 जुलाई 2022 को मुनेश की ढाबे के आसपास मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हाे गया था. परिजन युवक काे अस्पताल लेकर गए थे. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हाे गई. परिजनों ने शव काे दफना दिया था. इसके बाद पत्नी सुहाना ने पति की हत्या का आराेप ढाबे के संचालक और ससुराल पक्ष से मुकेश, विष्णु और और मुक्को पर लगाया था. 12 दिसंबर 2022 को कोर्ट के माध्यम से उसने पति की हत्या का थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.
सीओ ने बताया कि पुलिस अब नए सिरे से मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में विवेचना राया पुलिस द्वारा की जा रही है. इसी के चलते युवक का शव कब्र से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस काे पोस्टमार्टम रिपाेर्ट का इंतजार है. जांच में जो भी तथ्य निकल कर आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : देवेंद्र जाट गैंग का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार