ETV Bharat / state

मथुरा: उधारी का पैसा बना झगड़े की वजह, मोटरसाइकिल में लगाई आग

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दो युवकों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने दूसरे युवक की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया.

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 11:43 AM IST

etv bharat
मोटरसाइकिल में लगाई आग.

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रोड स्थित एक होटल के पास दो युवकों में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने दूसरे युवक की मोटरसाइकिल में आग लगा दी. इस दौरान आग का गोला बनी मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. घटना को अंजाम देने वाला युवक घटनास्थल से फरार हो गया. पीड़ित युवक द्वारा मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मोटरसाइकिल में लगी आग को किसी तरह बुझाया.

मोटरसाइकिल में लगाई आग.

जानें पूरा मामला
अमर कॉलोनी निवासी जगराम ने बताया कि जखन गांव निवासी पुष्कर ने उसकी पत्नी से 4 हजार रुपए उधार लिए थे. उसने पुष्कर से अपने पैसे मांगे तो उसने जगराम के साथ गाली-गलौच की और पैसे देने से इनकार कर दिया. जब जगराम अपनी मजदूरी खत्म कर वापस आ रहा था, इसी दौरान हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रोड स्थित एक होटल के समीप पुष्कर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिल गया और उसे रोकने का प्रयास करने लगा. जब वह नहीं रुका तो पुष्कर जगराम का पीछा करते हुए आ गया और उसके साथ हाथापाई करते हुए मोटरसाइकिल में आग लगाक दी और साथियों संग फरार हो गया.

पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन का मामला है, शिकायत दर्ज की गई है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रोड स्थित एक होटल के पास दो युवकों में पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने दूसरे युवक की मोटरसाइकिल में आग लगा दी. इस दौरान आग का गोला बनी मोटरसाइकिल जलकर राख हो गई. घटना को अंजाम देने वाला युवक घटनास्थल से फरार हो गया. पीड़ित युवक द्वारा मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल मोटरसाइकिल में लगी आग को किसी तरह बुझाया.

मोटरसाइकिल में लगाई आग.

जानें पूरा मामला
अमर कॉलोनी निवासी जगराम ने बताया कि जखन गांव निवासी पुष्कर ने उसकी पत्नी से 4 हजार रुपए उधार लिए थे. उसने पुष्कर से अपने पैसे मांगे तो उसने जगराम के साथ गाली-गलौच की और पैसे देने से इनकार कर दिया. जब जगराम अपनी मजदूरी खत्म कर वापस आ रहा था, इसी दौरान हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन रोड स्थित एक होटल के समीप पुष्कर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिल गया और उसे रोकने का प्रयास करने लगा. जब वह नहीं रुका तो पुष्कर जगराम का पीछा करते हुए आ गया और उसके साथ हाथापाई करते हुए मोटरसाइकिल में आग लगाक दी और साथियों संग फरार हो गया.

पुलिस का कहना है कि पैसे के लेनदेन का मामला है, शिकायत दर्ज की गई है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.