ETV Bharat / state

Holi In Mathura: श्रीकृष्ण के क्रीड़ा स्थल गोकुल रमणरेती आश्रम में खेली गई 21 टन फूलों से खेली होली - Gokul Guru Sharananand Maharaj ashram

मथुरा में गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में होली महोत्सव के समापन पर जमकर होली खेली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने लड्डू, फूलों, रंगो और लठमार होली खेली. फूलों की होली के लिए गेंदा, गुलाब सहित कई तरह के 21 टन फूल मगाएं गए थे.

गोकुल रमणरेती आश्रम  में होली महोत्सव समापन
गोकुल रमणरेती आश्रम में होली महोत्सव समापन
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 7:46 PM IST

Updated : Feb 24, 2023, 8:19 PM IST

गोकुल रमणरेती आश्रम में होली महोत्सव समापन

मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन भव्य और दिव्यता के साथ किया गया. आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लड्डू मार होली, फूलों की होली, रंग बिरंगे गुलामों के साथ पिचकारी की बौछार से श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने 21 टन फूलों से होली खेली और अद्भुत आनंद लिया.

आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी
आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी

गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृष्ण और राधा की नटखट लीला को पेश किया गया. इस दौरान होली रे रसिया होली रे रसिया बरजोरी रे रसिया आज ब्रज में होली रे रसिया गीतों के पर होली खेली. आश्रम में 21 टन गुलाब, गेंदा सहित कई तरह के फूल मंगाए गए थे. वहीं, 5 टन टेसू के फूल से रंग गुलाल बनाया गया था. जिससे श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली.

आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी
आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी
बृज में होली चालीस दिनों तक: बता दें किबसंत पंचमी के दिन 26 जनवरी से ब्रज में होली महोत्सव का आगाज हो जाता है. मथुरा वृंदावन बरसाना नंदगांव दाऊजी गोवर्धन में बसंत पंचमी की दिन से ही मंदिरों में ठाकुर जी गुलाल से होली खेलते हैं. 3 मार्च रंगभरी एकादशी को ब्रज में रंगों की होली शुरू होती है. 26 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन से ही बांके बिहारी मंदिर सहित सभी मंदिरों मे गुलाल ठाकुर जी को लगाया गया था. इसके बाद भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल के रमन रेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में टेसु के फूलों से रंग बनाकर होली खेली गई थी.
आश्रम में होली महोत्सव कार्यक्रम का समापन
आश्रम में होली महोत्सव कार्यक्रम का समापन

ब्रज में होली महोत्सव कार्यक्रम
27 फरवरी को बरसाना के राधा रानी मंदिर में लड्डू मार होली
28 फरवरी को बरसाना में लठ्ठमार होली
1 मार्च को नंद गांव में लठ्ठमार होली
3 मार्च को श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर परिसर में लठमार होली, शहर की द्वारकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली
4 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली
7 मार्च को होलिका दहन, फालेन गांव की होली
7 मार्च को प्राचीन परंपरा चतुर्वेदी समाज का डोला
8 मार्च को देशभर में होली खेली जाएगी
9 मार्च को ब्रज के राजा दाऊजी में हुरंगा
15 मार्च को श्री रंग जी मंदिर में होली

आश्रम में गुलाल की होली
आश्रम में गुलाल की होली


यह भी पढ़ें:Lathmar Holi 2023 : ब्रज में होली के हुड़दंग की तैयारी शुरू, यहां बन रहा रंग-बिरंगा गुलाल

गोकुल रमणरेती आश्रम में होली महोत्सव समापन

मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन भव्य और दिव्यता के साथ किया गया. आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लड्डू मार होली, फूलों की होली, रंग बिरंगे गुलामों के साथ पिचकारी की बौछार से श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने 21 टन फूलों से होली खेली और अद्भुत आनंद लिया.

आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी
आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी

गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृष्ण और राधा की नटखट लीला को पेश किया गया. इस दौरान होली रे रसिया होली रे रसिया बरजोरी रे रसिया आज ब्रज में होली रे रसिया गीतों के पर होली खेली. आश्रम में 21 टन गुलाब, गेंदा सहित कई तरह के फूल मंगाए गए थे. वहीं, 5 टन टेसू के फूल से रंग गुलाल बनाया गया था. जिससे श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली.

आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी
आश्रम में राधा और श्रीकृष्ण की झांकी
बृज में होली चालीस दिनों तक: बता दें किबसंत पंचमी के दिन 26 जनवरी से ब्रज में होली महोत्सव का आगाज हो जाता है. मथुरा वृंदावन बरसाना नंदगांव दाऊजी गोवर्धन में बसंत पंचमी की दिन से ही मंदिरों में ठाकुर जी गुलाल से होली खेलते हैं. 3 मार्च रंगभरी एकादशी को ब्रज में रंगों की होली शुरू होती है. 26 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन से ही बांके बिहारी मंदिर सहित सभी मंदिरों मे गुलाल ठाकुर जी को लगाया गया था. इसके बाद भगवान कृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल के रमन रेती गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में टेसु के फूलों से रंग बनाकर होली खेली गई थी.
आश्रम में होली महोत्सव कार्यक्रम का समापन
आश्रम में होली महोत्सव कार्यक्रम का समापन

ब्रज में होली महोत्सव कार्यक्रम
27 फरवरी को बरसाना के राधा रानी मंदिर में लड्डू मार होली
28 फरवरी को बरसाना में लठ्ठमार होली
1 मार्च को नंद गांव में लठ्ठमार होली
3 मार्च को श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर परिसर में लठमार होली, शहर की द्वारकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली
4 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली
7 मार्च को होलिका दहन, फालेन गांव की होली
7 मार्च को प्राचीन परंपरा चतुर्वेदी समाज का डोला
8 मार्च को देशभर में होली खेली जाएगी
9 मार्च को ब्रज के राजा दाऊजी में हुरंगा
15 मार्च को श्री रंग जी मंदिर में होली

आश्रम में गुलाल की होली
आश्रम में गुलाल की होली


यह भी पढ़ें:Lathmar Holi 2023 : ब्रज में होली के हुड़दंग की तैयारी शुरू, यहां बन रहा रंग-बिरंगा गुलाल

Last Updated : Feb 24, 2023, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.