मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली गोकुल गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में दिवसीय कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन भव्य और दिव्यता के साथ किया गया. आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लड्डू मार होली, फूलों की होली, रंग बिरंगे गुलामों के साथ पिचकारी की बौछार से श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने 21 टन फूलों से होली खेली और अद्भुत आनंद लिया.
गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में कृष्ण और राधा की नटखट लीला को पेश किया गया. इस दौरान होली रे रसिया होली रे रसिया बरजोरी रे रसिया आज ब्रज में होली रे रसिया गीतों के पर होली खेली. आश्रम में 21 टन गुलाब, गेंदा सहित कई तरह के फूल मंगाए गए थे. वहीं, 5 टन टेसू के फूल से रंग गुलाल बनाया गया था. जिससे श्रद्धालुओं ने जमकर होली खेली.
ब्रज में होली महोत्सव कार्यक्रम
27 फरवरी को बरसाना के राधा रानी मंदिर में लड्डू मार होली
28 फरवरी को बरसाना में लठ्ठमार होली
1 मार्च को नंद गांव में लठ्ठमार होली
3 मार्च को श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर परिसर में लठमार होली, शहर की द्वारकाधीश मंदिर और बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली
4 मार्च को गोकुल में छड़ीमार होली
7 मार्च को होलिका दहन, फालेन गांव की होली
7 मार्च को प्राचीन परंपरा चतुर्वेदी समाज का डोला
8 मार्च को देशभर में होली खेली जाएगी
9 मार्च को ब्रज के राजा दाऊजी में हुरंगा
15 मार्च को श्री रंग जी मंदिर में होली