मथुरा: गर्मियों के मौसम में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. मांट तहसील के सुरीर गांव में हाई टेंशन लाइन का तार टूटने से किसानों की कई बीघा फसलों में आग लग गई. आग की लपटें देखकर गांव में हड़कंप मच गया.
आनन फानन में स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग को नहीं बुझा सके. घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची. लेकिन आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि किसानों की गेहूं फसल की जलकर राख हो गई.
जयसिंह ने बताया कि दोपहर में खेतों में काम कर रहा था. अचानक हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेतों में गिर गया. खेतों में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग विकराल रूप ले चुकी थी. खेतों में आग लगने से किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
वहीं ग्रामीण महिला सरोज देवी ने बताया कि हमारी फसल जलकर राख हो गई है. लाखों रुपए का नुकसान हो गया. वहीं फायर ब्रिगेड को सूचना कर बुलाया गया जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सके.