मथुरा: कान्हा की नगरी में रहकर एक बार पुन: जनता की सेवा करने का मौका भाजपा सांसद हेमा मालिनी को मिल गया है. हेमा मालिनी यहां दूसरे कार्यकाल के लिए सांसद निर्वाचित हुई हैं. मतगणना आरंभ होने के साथ ही हेमा मालिनी ने बढ़त बनाना शुरू किया था. उन्होंने यहां 2,93,471 वाेटों से जीत दर्ज की है. रालोद प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह दूसरे स्थान पर रहे.
मथुरा लोकसभा चुनाव 2019
- कुल मतदाता-17 लाख 99 हजार 321
- कुल पड़े वोट-10 लाख 96 हजार 931
- वोट प्रतिशत- 60.48
मथुरा में यूं तो हेमा समर्थकों ने दोपहर से ही जश्न की तैयारी कर ली थी. शाम होने के साथ ही नगाड़े, ढोल तासाें के साथ मिठाई बंटने लगीं. जीत के बाद हेमा मालिनी ने भगवान कृष्ण के मंदिर में जाकर दर्शन किए और इसके बाद समर्थकों के साथ आतिशबाजी का आनंद लिया. उन्होंने मथुरा की जनता का आभार जताते हुए अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने के साथ विकास की नई इबारत लिखने का भरोसा दिया. इस चुनाव में असली मुकाबला भाजपा और महागठबंधन के प्रत्याशी के बीच रहा है. मथुरा संसदीय सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में थे.
- मथुरा लोकसभा सीट पर शुक्रवार देर रात तक बैलट पेपर की काउंटिंग चलती रही.
- जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने हेमा मालिनी को 2 लाख 93 हजार 471 वोटों से विजयी घोषित किया गया.
- हेमा मालिनी ने आरएलडी गठबंधन प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह को हाराया.
- जनपद में कुल 10,96,931 वोट पड़े थे.
- जनपद से सैनिकों द्वारा बैलट पेपर जो भेजे गए थे, जिसमें 500 में से 499 वैलेट पेपर बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को पड़े.
- हेमा मालिनी ने कुंवर नरेंद्र सिंह को 2 लाख 93 हजार 471 वोटों से हराया.
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी को 293471 वोटों से विजय घोषित किया. हेमा मालिनी ने अपने प्रतिद्वंदी आरएलडी प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह को हराया.