मथुरा: फिल्म अभिनेत्री सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini program in mathura) 8 नवंबर की रात कार्तिक पूर्णिमा की चांदनी रात में महारास करती हुई नजर आएंगी. हेमा मालिनी अपने कार्यक्रम को लेकर पांच दिवसीय दौरे पर संसदीय क्षेत्र मथुरा रविवार को पहुंची, जहां निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा चांदनी रात में राधा कृष्ण की प्रस्तुति पेश करती हुई नजर आएंगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर मथुरा पहुंच रहे हैं.
सांसद हेमा मालिनी ने बताया कि 8 नवंबर को जवाहर बाग परिसर के हरे भरे वृक्षों के बीच कार्तिक पूर्णिमा की चांदनी रात में कृष्ण और राधा रानी की अनुभूति देखने को मिलेगी. मेरा बहुत पहले से एक सपना था, जो आज पूरा होने जा रहा है. मैं मथुरा में जो भी कार्यक्रम करूं, वह यादगार बने. जवाहर बाग के अंदर प्राकृतिक छत्रछाया के बीच रास करूंगी. इस कार्यक्रम में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ के कुल 22 कलाकार मथुरा पहुंचे हैं.
रामवृक्ष ने जवाहर बाग पर किया था हिंसक भीषण कांड
शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित जिला उद्यान विभाग की 270 एकड़ भूमि जिस पर हरी-भरी फसल लहराया करती थी, 2014 में कथित सत्याग्रही रामवृक्ष यादव ने अपने साथियों के साथ 2 दिन की धरना प्रदर्शन की अनुमति लेने के बाद उस जमीन पर कब्जा कर लिया. जिला प्रशासन को इस सरकारी जमीन को खाली कराने के लिए कई बार मशक्कत करनी पड़. लेकिन जमीन खाली नहीं हो सकी. 2 जून 2016 को सरकारी जमीन खाली कराने के लिए पुलिस प्रशासन और कथित सत्याग्रह के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली. इस दौरान देसी बम भी फेंके गए, जिसमें तत्कालीन एसपी सिटी मुकुल द्विवेदी थाना अध्यक्ष संतोष यादव सहित 29 लोगों की मौत हो गई. जवाहर बाग में हुई हिंसक घटना की गूंज पूरे प्रदेश में सुनाई दी. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने जवाहर बाग का सौंदर्यीकरण कराने के लिए करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाया. आज उसी जमीन पर फिर से हरी भरी फसल के साथ हरियाली नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी को फिर याद आए भगवान श्री कृष्ण, आगामी लोकसभा के लिए बनाई रणनीति