मथुरा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड रिफाइनरी ने जिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची जिले की सांसद हेमा मालिनी ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए. रिफाइनरी ने अपने सीएसआर फंड से दिव्यांगजनों के जीवन में खुशियां लाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया था.
हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि बहुत अच्छा कार्य रिफाइनरी द्वारा किया जा रहा है. रिफाइनरी अपने सीएसआर फंड को बड़े ही अच्छे तरीके से इस्तेमाल कर रही है. इस कार्यक्रम में 150 दिव्यांगजनों को आज सहायक उपकरण वितरित किए गए हैं. अगले हफ्ते गोवर्धन में 175 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे.
मुझे आश्चर्य हो रहा है कि मथुरा में इतने दिव्यांग है. मेरे द्वारा समय-समय पर उन्हें सहायक उपकरण दिए गए हैं, लेकिन यह तो अनगिनत हैं, जो कि देखकर बड़ा दुख होता है. मैंने भी 250 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण दिए हैं और सांसद निधि से भी 80 लाख दिया हुआ है.
हेमा मालिनी ने मीडिया से बातचीत में अपील करते हुए कहा कि समय-समय पर अखबारों और चैनलों में ऐसे कार्यक्रमों को प्रकाशित करें ताकि दिव्यांगजनों को पता चल सके कि किन जगहों पर सहायक उपकरण मिल सकेंगे.