मथुरा: स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जीरो से दो साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए जागरूकता रैली निकाली. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने हाथों में स्लोगन लिखी हुई पट्टिकाएं ले रखी थी.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी के गुप्ता ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया हमारा अगला सत्र मिशन इंद्रधनुष 2 मार्च से लेकर 16 मार्च तक चलेगा. इस अभियान के तहत जीरो से दो साल तक के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण और गर्भवती महिलाओं का भी टीकाकरण किया जाएगा.