मथुरा: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रशासन ने जिले भर में एहतियातन 27 क्षेत्रों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया है. वहीं फरह थाना क्षेत्र के ओल गांव में तैनात रहे पुलिसकर्मियों को शनिवार को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इनमें से कई पुलिसकर्मियों को हल्का बुखार और खांसी होने की शिकायत मिल रही है.
मथुरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10
जनपद में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हो चुकी है. शनिवार को अलीगढ़ लैब से प्राप्त 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस बात से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए जिला प्रशासन ने फरह थाना क्षेत्र स्थित ओल गांव सहित शहर के 27 इलाकों को हॉटस्पॉट बनाकर लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी.
हॉटस्पॉट जोन में पहुंचाई जा रही डोर टू डोर जरूरत का सामान
एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया पुलिसकर्मी और होमगार्ड कर्मियों का मेडिकल परीक्षण जिला अस्पताल में कराया जा रहा है. इन सभी लोगों को कई दिनों से खांसी और बुखार की शिकायत है. जनपद में 27 हॉटस्पॉट इलाके घोषित किए हैं. सभी इलाकों में जरूरत की सामग्री डोर टू डोर पहुंचाई जा रही है.