मथुरा: जिले में शुक्रवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में रोडवेज बस के चालकों के लिए एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रोडवेज बस चालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई.
बस चालकों के लिये लगा स्वास्थ्य शिविर
नए बस स्टैंड पर द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मथुरा के सभी रोडवेज बसों के चालकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई. साथ ही इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य रोडवेज बस के चालकों के नेत्रों की जांच करना था.
अगर बस चालक नेत्रों से संबंधित किसी भी बीमारी से जूझ रहे हों तो वह जांच करा कर अपना इलाज करा पाएं, जिससे कि उन्हें बस चलाते समय किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो. स्वास्थ्य शिविर में मथुरा बस डिपो के सभी बस चालकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: नमामि गंगे प्रोजेक्ट में प्रशासन की लापरवाही, यमुना की सफाई के लिए आई मशीन बनी कबाड़