मथुरा: जनपद में शुक्रवार को सुरीर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी बलराम सिंह यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बलराम सिंह यादव को सीने में दर्द उठने पर एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था. जहां उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना पर थाना सुरीर में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मृतक आरक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
दरअसल शुक्रवार की सुबह सुरीर थाने में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात बलराम सिंह यादव के सीने में दर्द हुआ. इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. बताया गया कि निजी अस्पताल से उन्हें मथुरा के किसी बड़े अस्पताल में डॉक्टरों ने दिखाने की सलाह दी. कॉन्स्टेबल को मथुरा के अस्पताल में दिखाने के लिए ले जा रहे थे, इसी दौरान बलराम यादव की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. मृतक आरक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.
एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि थाना सुरीर में तैनात हेड कांस्टेबल बलराम सिंह यादव को सीने में दर्द की शिकायत थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई. वे थाना सुरीर में 27 सितंबर 2019 से तैनात थे. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.