मथुरा/आगरा: रक्षाबंधन के पर्व पर मथुरा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को राखी बांधने के लिए बहनों का हुजूम उमड़ा. शुक्रवार की सुबह से ही जिला कारागार के बाहर बहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगने लगीं. रक्षाबंधन के पर्व को ध्यान में रखते हुए बंदियों की सुविधा के लिए कारागार प्रशासन ने खास इंतजाम किए. कारागार पहुंची बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. इस दौरान जिला कारागार प्रशासन की व्यवस्थाओं को देखकर बहनें भावुक हो गईं.
भाइयों को जेल में राखी बांधने के लिए आई बहनों ने जिला कारागार प्रशासन और सीएम योगी को धन्यवाद दिया. वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व जिला कारागार मथुरा में विशेष रूप से मनाया जाता है. किसी भी पर्व के लिए जिला कारागार मथुरा में विशेष इंतजाम किए जाते हैं, क्योंकि कारागार एक संवेदनशील जगह है. यहां पर सुरक्षा के साथ-साथ लोगों की भावनाओं को भी सम्मान दिया जाता है. कारागार में त्योहार मनाया जाता है, तो जेल के अधिकारियों और बंदियों के लिए बहुत चुनौतीपूर्ण कार्य होता है. इसमें सुरक्षा का विषय काफी महत्वपूर्ण है. इसी प्रकार आज के कार्यक्रम के दौरान कारागार में तीन चक्र की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. इसमें बाहरी पुलिस की भी सहायता ली गई है और शासन का जो भी निर्देश प्राप्त हुआ है उसके अनुसार हम लोगों ने पूरी व्यवस्था की है.
रक्षाबंधन के पर्व पर आगरा जेल में भाइयों को राखी बांधने पहुंची 2000 से अधिक बहने :
रक्षाबंधन के पर्व भाई-बहनों के प्रेम का प्रतीक है. इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए कहीं भी पहुंच जातीं हैं. भाई-बहन के त्योहार के पर्व पर शुक्रवार को आगरा जिला जेल के बाहर बहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. भाइयों को राखी बांधने के लिए आगरा जिला जेल में 2000 से अधिक बहनें पहुंचीं. मुख्य जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन का पर्व 2 दिनों में मनाया गया. पहले दिन जेल में करीब 500 बहनें भाइयों को राखी बांधने पहुंची. दूसरे दिन 1800 से अधिक बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा.
इसे पढे़ं- कहीं बहनों को उपहार में मिले तिरंगे तो कहीं जवानों ने निकाली रैली