मथुरा: सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह की जयंती कान्हा की नगरी में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई. इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गुरुद्वारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु गोविंद सिंह की जयंती में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान गुरुद्वारे में सबद कीर्तन और भंडारे का भी आयोजन किया गया.
धूमधाम से मनाई गई गुरु गोविंद सिंह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जयंतीसवा लाख से एक लड़ाऊं तां गोविंद सिंह नाम धराऊं, गुरु गोविंद सिंह का यह वाक्य सैकड़ों साल बाद आज भी हमें अत्याचार और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की हिम्मत देता है. जयंती के दौरान जिले भर के गुरुद्वारों में सबद कीर्तन और भंडारों का आयोजन किया गया. गुरुद्वारों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरु गोविंद सिंह की जयंती में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद सिंह के पद चिन्हों पर चलने की बात कही.
इसे भी पढ़ें- सुलतानपुर: जहां गुरु तेग बहादुर ने रखी गुरुद्वारे की नींव, वहां आज चल रहा तबेला